Good News : पौने दो लाख से कम आय वाले परिवारों के बनेंगे आयुष्मान गोल्डन कार्ड
स्वास्थ्य विभाग पीपीपी में एक लाख 80 हजार रुपये से कम आय वाले परिवारों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य 16 नवम्बर से शुरू करने जा रहा है।;
हरिभूमि न्यूज : भिवानी
हरियाणा में एक लाख 80 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले परिवारों के लिए खुशखबरी है। अब इस तरह के परिवार के लोगों के स्वास्थ्य विभाग आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने जा रहा है। जिसके तहत परिवार के प्रत्येक उम्मीदवार का पांच लाख रुपये का इलाज फ्री होगा। सरकारी के अलावा निजी अस्पतालों में भी लाभार्थी अपना इलाज करवा सकेंगे। स्वास्थ्य विभाग पीपीपी में एक लाख 80 हजार रुपये से कम आय वाले परिवारों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाने का कार्य 16 नवम्बर से शुरू करने जा रहा है। इस बारे में स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों को सूचित कर दिया है।
भिवानी के सिविल सर्जन डा रघुवीर शांडिल्य ने बताया कि राज्य मुख्यालय से प्राप्त आदेश अनुसार अब यदि किसी की भी वार्षिक आय पीपीपी (परिवार पहचान पत्र ) में 1.80 लाख रुपये से कम हैं तो अब आप अपना आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाकर प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का उपचार करवाने के हकदार होंगे। 16 नंबर से प्रदेश में इस नई योजना का शुभारंभ हो रहा है। इस दौरान पहले दिन प्रत्येक जिले में 100 लोगों के कम से कम आयुष्मान गोल्डन कार्ड जारी करने का लक्ष्य निर्धारित किया है। जिला भिवानी में सिविल अस्पताल में तथा तोशाम में कैंप लगाकर लाभ पात्रों गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे। आशा वर्करों के माध्यम से उनके एरिया में सभी को यह जानकारी दी जा रही है फिर भी अगर किसी को कोई जानकारी लेनी है तो वह अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर इस बारे जानकारी ले सकता है।
अब तक सिर्फ उन्हीं लोगों के आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डन कार्ड बनाए जाए रहे थे जो वर्ष 2011 की जनगणना के समय बीपीएल श्रेणी में आते थे। अब योजना का ज्यादा से ज्यादा गरीब वर्ग के लोगों को इसका लाभ मिल मिलेगा। राज्य मुख्यालय द्वारा लाभार्थियों की सूची जिला मुख्यालय पर भेज दी जाएगी तथा जिन लोगों की पीपीपी में वार्षिक आय 1.80 लाख रुपए से कम है वे गोल्डन कार्ड बनवाने के हकदार होंगे। लेकिन इसके लिए जो सरकार द्वारा लाभपात्रों की सूची भेजी जाएगी उससे वैरिफिकेशन किया जाएगा। भेजी गई सूची के हिसाब से गोल्डन कार्ड बनाए जाएंगे। ज्यादा से ज्यादा लोग इस योजना का लाभ उठा सके इसके लिए बाद में ज्यादा से ज्यादा स्थानों पर कैंप लगाए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि विगत में आयुष्मान गोल्डन कार्ड उन व्यक्तियों या परिवारों के बने हुए हैं, जो परिवार 2011 की जनगणना के आधार पर बीपीएल की श्रेणी में आते थे। अब पहली बार उक्त योजना के तहत एक लाख 80 हजार रुपये से कम आय वाले परिवारों के भी कार्ड बनवाए जाने की योजना है।