Bahadurgarh : एनएच-9 पर सवा 2 घंटे व 334-बी पर 40 मिनट लगा जाम

सर्वखाप और भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति द्वारा घोषित हरियाणा बंद औपचारिकता तक सीमित रहा। केएमपी टोल प्लाजा के निकट हवन करने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर आसौदा मोड़ के निकट दिल्ली-रोहतक मार्ग पर जाम लगा दिया। इसके अलावा छारा में राष्ट्रीय राजमार्ग 334-बी पर भी ग्रामीणों ने करीब 40 मिनट जाम लगा दिया।;

Update: 2023-06-14 12:58 GMT

Bahadurgarh  : सर्वखाप और भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति द्वारा घोषित हरियाणा बंद औपचारिकता तक सीमित रहा। केएमपी टोल प्लाजा (Toll Plaza) के निकट हवन करने के बाद राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर आसौदा मोड़ के निकट दिल्ली-रोहतक मार्ग पर जाम लगा दिया। इसके अलावा छारा में राष्ट्रीय राजमार्ग 334-बी पर भी ग्रामीणों ने करीब 40 मिनट जाम लगा दिया। हालांकि डीसी कैप्टन शक्ति सिंह और एसपी डॉ. अर्पित जैन के समझाने के बाद किसानों ने रास्ताा खोल दिया।

बता दें कि भारत भूमि बचाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष रमेश दलाल के नेतृत्व में 11 जून को केएमपी टोल प्लाजा के निकट जनता संसद का आयोजन किया गया था। इसमें सर्वखाप के प्रतिनिधियों ने चर्चा के उपरांत 14 जून को हरियाणा बंद करने का ऐलान किया था। लेकिन बुधवार को यह बंद लगभग बेअसर रहा। केएमपी के किनारे हवन के बाद किसानों ने रमेश दलाल के नेतृत्व में आसौदा मोड़ पर दिल्ली-रोहतक राजमार्ग पर करीब 11 बजे यातायात अवरुद्ध कर दिया। लोग इधर से उधर जाने के लिए पैदल ही भटकते देखे गए। पहले एसडीएम अनिल यादव ने प्रदर्शनकारियों को समझाया, फिर डीसी कैप्टन शक्ति सिंह और एसपी अर्पित जैन भी उन्हें समझाने आए। करीब सवा एक बजे किसानों ने जाम हटा दिया। इसके बाद ही आवागमन सुचारू हो पाया और वाहन चालकों ने राहत की सांस ली। इस दौरान भारी संख्या में पुलिसबल तैनात रहा।

यह भी पढ़ें - Charkhi Dadri : बिजली ट्यूबवेल कनेक्शन को लेकर किसानों ने हिसार-महेंद्रगढ़ रोड पर काटा बवाल



Tags: