Bahadurgarh : भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बना साहिल दलाल

गांव जाखोदा के साहिल दलाल का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ है। सीडीएस परीक्षा परिणाम में साहिल ने पूरे देश में 57वां रैंक हासिल किया। साहिल के चयन पर उसके परिवार में खुशी का माहौल है।;

Update: 2023-10-28 14:41 GMT

Bahadurgarh : गांव जाखोदा के साहिल दलाल का भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर चयन हुआ है। सीडीएस परीक्षा परिणाम में साहिल ने पूरे देश में 57वां रैंक हासिल किया। साहिल के चयन पर उसके परिवार में खुशी का माहौल है। बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। अब वह देहरादून स्थित सेना की एकेडमी में प्रशिक्षण लेगा।

साहिल दलाल ने अपनी पहली से बारहवीं कक्षा तक की पढ़ाई बहादुरगढ़ स्थित एसआर सेंच्युरी स्कूल से पूरी की। इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन की। इसी दरमियां सीडीएस की परीक्षा दी। 27 अक्टूबर को जैसे ही रिजल्ट आया तो साहिल सहित पूरा परिवार खुशी से झूम उठा। साहिल ने देशभर में 57वीं रैंक प्राप्त की। साहिल अपने माता-पिता की इकलौती संतान है। उसे सेना में जाने की प्रेरणा अपने परिवार से मिली। दरअसल, साहिल के परदादा बलवंत सिंह सेना में सूबेदार रहे। दादा ओमप्रकाश हरियाणा पुलिस में थे। दो अन्य दादा भी सेना में रहे। जबकि पिता कुलदीप सिंह एचएसवीपी में सीनियर अकाउंट आफिसर हैं।

परिवार से मिली देशभक्ति की प्रेरणा के चलते बचपन से ही उसका सेना के प्रति रुझान रहा। उम्र बढ़ी तो सपना और मजबूत होता चला गया। कॉलेज की पढ़ाई खत्म होते ही सीडीएस की परीक्षा दी और पास कर ली। पिता कुलदीप सिंह का कहना है कि छोटी सी उम्र में ही साहिल सेना में जाने की बातें करता था। अपने सपने को पूरा करने के लिए बेटे ने खूब मेहनत की। खुद तैयारी की। आज लेफ्टिनेंट के पद पर चयनित हो गया है। अब ट्रेनिंग पर जाएगा। हमें बहुत खुशी है कि बेटा देशभक्ति की परंपरा को आगे बढ़ा रहा है। उधर, साहिल ने कहा कि पुरखों की प्रेरणा और परिजनों के आशीर्वाद से यह सब मुमकिन हो पाया है। अब देहरादून में मन लगाकर प्रशिक्षण लूंगा और फिर देश सेवा करूंगा।

यह भी पढ़ें - Yamunanagar : मंदिर के पुजारी की सिर में प्रहार कर हत्या, आरोपी फरार

Tags: