Bahadurgarh : पहलवान रजत ने जीता गंगादास भारत केसरी खिताब

हेवीवेट कैटेगिरी में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहा रोहद का रजत रुहल पहलवान उत्तर प्रदेश में भी छाया रहा। शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच कुश्तियां जीतकर रजत ने भारत केसरी का खिताब अपने नाम किया।;

Update: 2023-10-25 13:14 GMT

Bahadurgarh : हेवीवेट कैटेगिरी में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहा रोहद का रजत रुहल पहलवान उत्तर प्रदेश में भी छाया रहा। शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच कुश्तियां जीतकर रजत ने भारत केसरी का खिताब अपने नाम किया। रजत की जीत पर उसके परिजनों व साथी पहलवानों ने खुशी जताई। प्रतियोगिजा जीतकर लौटने पर रजत का अभिनंदन किया गया।

महात्मा गंगादास की स्मृति में हापुड़ में दो दिवसीय दंगल का आयोजन किया गया, जिसमें देशभर के कई नामी पहलवानों ने भाग लिया। गांव रोहद से रजत पहलवान ने भी जोर आजमाइश की। जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए पांचों कुश्तियां अपने नाम की। फाइनल में कलुवा गुर्ज्जर पहलवान को परास्त कर महात्मा गंगादास भारत केसरी खिताब अपने नाम किया। आयोजकाें की ओर से रजत को एक लाख दस हजार रुपए का नगद पुरस्कार दिया गया। उसकी जीत से परिजनाें और कुश्ती प्रेमियों में खुशी की लहर दौड़ गई। रजत झज्जर जिले के गांव रोहद का निवासी है। यहां मांडोठी स्थित हिंद केसरी अखाड़े में अर्जुन अवॉर्डी धर्मेंद्र की अगुवाई में प्रशिक्षण ले रहा है और हेवीवेट कैटेगिरी में अपनी धाक जमा रहा है। इसी साल एशियन और वर्ल्ड चैंपियनशिप में देश के लिए पदक जीत चुका है। कई बड़े दंगलों में भी खिताब अपने नाम कर चुका है। उसकी जीत पर हिंद केसरी सोनू पहलवान, धर्मेंद्र पहलवान, संजय पहलवान ने खुशी जताई। कोच धर्मेंद्र का कहना है कि रजत बेहद होनहार पहलवान है। अभी इसकी उम्र कम है। धीरे-धीरे इसके प्रदर्शन में और निखार आएगा। एक दिन बड़े स्तर पर देश का नाम रोशन करेगा।

यह भी पढ़ें - बुलेट पटाखे बजाने वालों की नहीं खैर : पुलिस की बाइक सवारों पर टेढ़ी नजर



Tags: