Bhiwani : रोडवेज बस की टक्कर से दादी-पोते की दर्दनाक मौत

  • अपने माता पिता की इकलौती संतान था 15 वर्षीय मृतक दीपांशु
  • गांव आलमपुर से बाइक पर सवार होकर दवाई लेने जा रहे थे तोशाम
;

Update: 2023-09-24 15:49 GMT

Bhiwani  : आलमपुर गांव में बेटे के साथ अपनी मां को दवाई दिलवाने जा रहे व्यक्ति की बाइक को रोडवेज बस ने टक्कर मार दी, जिसके बाद वह तीनों खेत में जा गिरे। घटना में व्यक्ति के 15 वर्षीय बेटे और मां की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि वह घायल हो गया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। 

आलमपुर निवासी सुनील ने बताया कि वह अपनी मां हवाकौर को अपनी बाइक पर बैठाकर तोशाम दवाई दिलवाने जा रहा था। उसका बेटा दीपांशु बाइक के पीछे दादी को पकड़कर बैठा हुआ था। जब वह गांव आलमपुर से तोशाम के मुख्य मार्ग पर आया तो एक लापरवाही से आती हुई हरियाणा राज्य परिवहन की बस ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद वे तीनों खेतों में जा गिरे। इसके बाद बस ने उसके बेटे दीपांशु व उसकी मां हवाकौर को कुचल दिया। इस दौरान आनन-फानन में आसपास के लोगों ने उन्हें तोशाम के अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां चिकित्सक ने उसके बेटे दीपांशु और मां हवाकौर को मृत घोषित कर दिया।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मृतक दिपांशु नौवीं कक्षा का छात्र था और वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान था। घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है। किसी को इस बात का अंदेशा भी नहीं था कि काल एक साथ एक ही परिवार के दो लोगों को निगल जाएगा। घटना के पश्चात परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

यह भी पढ़ें - Hisar : 2 बच्चों के साथ युवक ने किया कुकर्म, पेट में दर्द होने पर हुआ खुलासा

Tags: