Bhupendra Singh Hooda बोले : राजस्थान में सस्ते सिलेंडर व एमएसपी की गारंटी का ऐलान करने वाले मुख्यमंत्री पहले हरियाणा में करें लागू
- बीजेपी ने किसान, जवान व पहलवान यानि खिलाड़ियों समेत हर वर्ग को किया अपमानित
- बीजेपी की तरह हवा-हवाई नहीं कांग्रेस के वायदे, हरेक वायदे को निभाएगी कांग्रेस
;
Haryana : राजस्थान में 450 रुपए का गैस सिलेंडर और एमएसपी की गारंटी देने के वायदे कर रहे हरियाणा के मुख्यमंत्री को ये योजनाएं पहले हरियाणा में लागू करनी चाहिए। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा का। हुड्डा राजस्थान में कांग्रेस की तरफ से बतौर स्टार प्रचारक और स्पेशल ऑब्जर्वर चुनाव प्रचार करने पहुंचे। उन्होंने कई जनसभाओं को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि किसान, जवान और पहलवान यानि खिलाड़ी राजस्थान व हरियाणा दोनों ही राज्यों की पहचान है। लेकिन इन तीनों के प्रति बीजेपी का रवैया व नीति हमेशा नकारात्मक रही है। बीजेपी ने किसानों को बर्बादी की कगार पर लाकर छोड़ दिया है। किसानों की आय दोगुनी करने का वायदा करने वाली बीजेपी ने खाद, बीज, दवाईयों से लेकर डीजल के रेट बढ़ाकर उनकी लागत दोगुनी कर दी। जबकि कांग्रेस ने अपने उदयपुर और रायपुर महाधिवेशन में किसानों को एमएसपी की गारंटी देने व कर्ज मुक्त करने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि राजस्थान और हरियाणा के सबसे ज्यादा युवा सेना में भर्ती होकर देश सेवा करते हैं। लेकिन बीजेपी ने अग्निवीर योजना लागू करके हमारे युवाओं से यह अधिकार भी छीन लिया। इसी तरह पूरे विश्व में देश का मान बढ़ाने वाली खिलाड़ियों को भी बीजेपी ने अपमानित किया। भाजपा की पुलिस द्वारा दिल्ली में धरना दे रही खिलाड़ियों के साथ बदसलूकी की गई। स्पष्ट है कि बीजेपी हर वर्ग को अपमानित करने का काम कर रही है। वहीं दूसरी तरफ राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने चिरंजीव स्वास्थ्य बीमा, 500 रुपए में सस्ता गैस सिलेंडर, पुरानी पेंशन स्कीम जैसी योजनाएं लागू करके जनहित के कार्य किए हैं।
उन्होंने कहा कि भविष्य में कांग्रेस द्वारा किसान को कर्ज माफी से कर्ज मुक्ति तक लेकर जाने का संकल्प लिया है। इसमें स्वामीनाथन कमेटी की सिफारिश के मुताबिक सी-2 फार्मूले पर एमएसपी की गारंटी का कानून शामिल है। राजस्थान में कांग्रेस ने ऐलान किया कि चिरंजीवी स्वास्थ्य सुरक्षा बीमा की राशि को 25 लाख से बढ़ाकर 50 लाख रुपए किया जाएगा। आने वाले समय में 10 लाख युवाओं को रोजगार दिया जाएगा, जिसमें 4 लाख सरकारी शामिल हैं। पंचायत स्तर पर नौकरियों का नया कैडर बनाया जाएगा। गैस सिलेंडर को और सस्ता करके 400 रुपए किया जाएगा। साथ ही मनरेगा और इंदिरा गांधी शहरी गारंटी योजना का विस्तार करते हुए मजदूरों को 150 दिन का काम दिया जाएगा। व्यापारी क्रेडिट कार्ड योजना आएगी, जिसमें 5 लाख का ब्याज मुक्त ऋण मिलेगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बीजेपी की तरह हवा-हवाई वायदे नहीं करती। पार्टी जो वायदा करती है, उसे निभाती है। राजस्थान की गहलोत सरकार ने जो कार्य किए, बीजेपी भी उनकी नकल करके ऐसी योजनाओं का ऐलान कर रही है। जबकि सच्चाई यह है कि ये योजनाएं बीजेपी शासित किसी भी राज्य में लागू नहीं हैं।