रोहतक में बड़ी वारदात : पत्नी और बेटी की हत्या कर युवक ने बेटे को गोद में लेकर ट्रेन के आगे लगाई छलांग

सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। प्राथमिक जांच में हत्या का कारण घरेलू कलह बताया जा रहा है।;

Update: 2023-09-16 10:23 GMT

Rohtak : सलारा मोहल्ले में दिल दहला देने वाली वारदात को अंजाम दिया गया। घरेलू कलह के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और बेटी को गला दबाकर मौत के घाट उतार दिया। पत्नी व बेटी की हत्या करने के बाद आरोपी ने अपने दो साल के बेटे को गोद में लेकर ट्रेन के आगे छलांग लगाकर अपनी भी जीवनलील समाप्त कर ली। वारदात की सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस मामले में जांच कर रही है। 

जानकारी अनुसार, सलारा मोहल्ला निवासी संदीप ने बड़ी वारदात को अंजाम देकर स्वयं भी मौत काे गले लगा लिया। संदीप ने सबसे पहले अपनी 35 वर्षीय पत्नी व 6 साल की विकलांग बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी। बेटी व पत्नी की हत्या करने के बाद आरोपी पति अपने दो साल के बेटे भावेश को लेकर खुद भी अपनी जीवनलीला समाप्त करने निकल पड़ा। घर से निकलकर आरोपी रेलवे लाइन पर पहुंचा और बेटे के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस हत्या व आत्महत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। प्राथमिक जांच में हत्या का कारण घरेलू कलेश बताया जा रहा है। 

बच्ची और रीना के गले पर निशान

पुलिस ने कमरे में पहुंच कर रीना और उसकी बेटी के शवों की गहनता से जांच की। रीना और उसकी बेटी के गले पर रस्सी के निशान मिले हैं। जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि संदीप ने ही रस्सी से गला घोंटकर हत्या की है।

मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके का निरीक्षण किया गया। संदीप ने बेटे सहित ट्रेन के समक्ष कूद कर आत्महत्या की है। इसके अलावा पत्नी रीना और बेटी चेतना का गला घोंट कर हत्या की गई है। परिवार के बयान के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। -सतपाल सिंह, थाना प्रभारी, ओल्ड सब्जी मंडी

ये भी पढ़ें- Sonipat Police Encounter : हत्या के मामले में फरार इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, पैर में लगी गोली


Tags: