रिटायर्ड सीएमओ के आवास पर चोरी की बड़ी वारदात, लाखों के गहने ले गए चोर
इस मामले में सीएमओ की पुत्रवधू की शिकायत पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है पुलिस को इस मामले में अभी कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।;
हिसार। सेक्टर 15ए स्थित रिटायर्ड सीएमओ के आवास पर चोरी की बड़ी वारदात हुई। चोरों ने उसके आवास से लाखों के गहनों पर हाथ साफ कर दिया। इस मामले में सीएमओ की पुत्रवधू की शिकायत पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है पुलिस को इस मामले में अभी कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है।
पुलिस को दी शिकायत में रिटायर्ड सीएमओ की पुत्रवधू कुमुद ने बताया कि मंगलवार की सुबह वह 9 बजे ड्यूटी के लिए निकली थी। घर से निकलने से पहले उसने अलमारी के लॉकर में रखी ज्वेलरी में से ईयररिंग निकाले और बाकी जेवर उसी में रखकर अलमारी को अच्छे से लॉक किया था। दोपहर बाद करीब 2 बजे वह वापस घर आई और उसने सुबह निकाले गए ईयररिंग रखने के लिए अलमारी का लॉकर खोला। उसने देखा कि अलमारी से पर्स गायब था। पर्स में उसने अपनी ज्वेलरी रखी हुई थी। पर्स में सोने की दो चूड़ियां, सोने की एक बड़ी चूड़ी, सोने की चैन, सोने का मंगलसूत्र, सोने की एक जोड़ी इयररिंग्स तथा सोने एक अंगूठी थी। जोकि चोरी हो गए।
शिकायतकर्ता के अनुसार, चोरी की वारदात सुबह 9 से दोपहर डेढ़ बजे के बीच में हुई है। उस समय घर पर उसके ससुर रहते हैं। इस दौरान घर पर चार आउटसाइडर जिनमें दो पेंटर, कुक और मेड भी मौजूद थे। महिला का कहना है कि चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए किसी तरह की तोड़फोड़ नहीं की गई और अलमारी की चाबी जहां वह छिपाकर गई थी वहीं पर ही पड़ी मिली। मुझे शक है कि घटना के समय घर पर मौजूद 4 आउटसाइडरों में से किसी ने चोरी की इस वारदात को अंजाम दिया है।
मामले के जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि रिटायर्ड सीएमओ की पुत्रवधू कुमुद की शिकायत पर अज्ञात पर चोरी का मुकदमा दर्ज किया है। मामले की छानबीन जारी है।