Sonipat : गली में गाड़ी खड़ी करने को लेकर खूनी संघर्ष, एक ही परिवार के तीन सदस्यों को मारी गोली
सोनीपत के गांव खेवड़ा में उस समय सनसनी फैल गई, जब दो परिवारों में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए झगड़े में गोलियां चल गई, इस पूरी वारदात में एक परिवार के 3 लोग गोली लगने से घायल हो गए।;
हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
सोनीपत(Sonipat) के गांव खेवड़ा में दो परिवारों में आपसी रंजिश व शनिवार को गली में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद (Controversy) में झगड़ा हो गया। झगड़े में एक परिवार के गौरव नाम के शख्स ने दूसरे परिवार के लोगों पर गोलियां (Bullets) बरसा दी, जिसमें विकास मोहन दो सगे भाई व उनकी मौसी सरोज को गोली लग गई, तीनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ मोहन और विकास की हालात खतरे से बाहर है जबकि उनकी मौसी सरोज की हालात गम्भीर बनी हुई है।
सोनीपत के गांव खेवड़ा में उस समय सनसनी फैल गई, जहां दो परिवारों में गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए झगड़े में गोलियां चल गई, इस पूरी वारदात में एक परिवार के 3 लोग गोली लगने से घायल हो गए। घायलों में दो सगे भाई विक्की और मोहन और उनकी मौसी सरोज है विक्की और मोहन की हालत खतरे से बाहर है। जबकि उनकी मौसी सरोज की हालत गंभीर है तीनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भाई परिवार के परिजन ने बताया कि उनका गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हो गया जिसमें गौरव नाम के एक शख्स ने उन पर गोलियां बरसा दी गोलियां लगने से उसके दो बेटे मोहन और गंभीर रूप से घायल हो गए और एक महिला सरोज को भी गोली लगी।
मामले में शिकायत मिली है
वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत की राई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई इस मामले की जांच कर रहे राई थाना प्रभारी विवेक मलिक ने बताया कि हमें सूचना मिली कि गांव खेड़ा में दो परिवारों में गाड़ी खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था, जिसमें गौरव नाम के एक शख्स ने अपने लाइसेंसी हथियार से गोलियां चला दी जिसमें विक्की मोहन और उनकी मौसी सरोज को गोली लगी है मामले में शिकायत मिली है जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
विवेक मलिक प्रभारी, राई थाना।