Budget Session : हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू, 22 मार्च तक चलेगी कार्यवाही
विधानसभा की कार्यवाही की बात करें तो, इस बार भी कड़ी सुरक्षा के पहरे में बुधवार दोपहर 2 बजे से सत्र की शुरुआत होगी। दो मार्च बुधवार की दोपहर दो बजे से शुरू होने वाला इस बार का सत्र 22 मार्च तक चलेगा। इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लगातार तीसरे साल बतौर वित्त मंत्री राज्य का मनोहारी बजट पेश करेंगे।;
हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र बुधवार दोपहर 2 बजे से शुरू होने जा रहा है, कोविड की दो लहरों दौरान तमाम पाबंदियों के कारण विधानसभा के कई सत्र बेहद चुनौतीपूर्ण माहौल में गुजरे हैं। राहत की बात यह है कि इस बार शुरू होने जा रहे बजट सत्र कोविड-19 संक्रमण कम होने के कारण सामान्य दौर की तरह से होगा। इस बार दर्शक दीर्घा विजिटर गैलरी और मीडिया गैलरी में बैठने की व्यवस्था की जा रही है। हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ने बजट सत्र की पूर्व संध्या पर सुरक्षा व्यवस्था से लेकर बाकी सारी तैयारी की समीक्षा कर हरी झंडी प्रदान कर दी दी है।
विधानसभा की कार्यवाही की बात करें तो, इस बार भी कड़ी सुरक्षा के पहरे में बुधवार दोपहर 2 बजे से सत्र की शुरुआत होगी। दो मार्च बुधवार की दोपहर दो बजे से शुरू होने वाला इस बार का सत्र 22 मार्च तक चलेगा। इस दौरान हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लगातार तीसरे साल बतौर वित्त मंत्री राज्य का मनोहारी बजट पेश करेंगे। खुद मुख्यमंत्री मनोहरलाल इस संबंध में बजट से पूर्व की बैठक लेकर तमाम सुझाव और फीडबैक ले चुके हैं। हरियाणा विधानसभा का बजट सत्र इस बार लोकसभा की तर्ज पर 8 मार्च को बजट पेश कर दिए जाने के बाद में 4 दिनों का का अध्ययन अवकाश घोषित किया है। इस दौरान 9 विधायकों को लेकर अलग-अलग 8 एडहॉक कमेटियों का गठन कर दिया गया है, इन कमेटियों के मुखिया के तौर पर अतिरिक्त मुख्य सचिव को जिम्मेदारी दी गई है। इन कमेटियों द्वारा बजट का अध्ययन करने के बाद में बजट को लेकर अपनी राय और फीडबैक दिया जाएगा। हरियाणा के बजट को लेकर मुख्यमंत्री सदन में होने वाली चर्चा आरोप-प्रत्यारोपों को लेकर 21 मार्च के दिन जवाब देंगे।
इस बार बजट सत्र के दौरान अभी तक 497 तारांकित प्रश्न और 241 गैर तारांकित सवाल आ चुके हैं । विधानसभा अध्यक्ष का कहना है कि प्रश्न लगाने का वक्त बाकी है और माननीय विधायकों की ओर से प्रश्न भेजे जा रहे हैं । उन्होंने बताया कि इसके अलावा 40 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव और दो काम रोको प्रस्तावके साथ-साथ में एक प्राइवेट मेंबर बिल भी दिया गया है। हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से भी दो बिल भेजे हैं। दोनों बिलों को इस बार के सत्र के दौरान लाने की तैयारी है। केंद्र की तर्ज पर हरियाणा सरकार जबरन धर्म परिवर्तन मामले रोकने को लेकर विधेयक भी सदन में लेकर आ रही है। कुल मिलाकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों बुधवार से शुरू होने जा रही बजट सत्र की कार्रवाई को लेकर पूरी तरह से तैयार हैं। दूसरी ओर धर्म परिवर्तन मामले रोकने के लिए लाए जा रहे विधेयक को लेकर खास तौर पर कांग्रेस आपत्ति जता रही है।
सुरक्षा को लेकर भी खास प्रबंध
हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने हरियाणा विधानसभा बजट सत्र के दौरान विधायकों और वीवीआईपी लोगों की सुरक्षा को लेकर सुरक्षा अधिकारियों खुफिया तंत्र और पुलिस के आला अफसरों से मंथन किया है । खास बात यह है कि सुरक्षा के मामले में किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं होगा। विधानसभा में प्रवेश करने वाले सभी लोगों की पूरी तरह से जांच पड़ताल के साथ-साथ विधानसभा परिसर के अंदर भी मीडिया से बातचीत करने अथवा बाहर आने के वक्त पर और अंदर जाने के वक्त वीवीआईपी सुरक्षा पर खासा पहरा रखा जाएगा। यहां उल्लेखनीय है कि गत वर्ष हरियाणा विधानसभा के बाहर पंजाब के अकाली नेता बिक्रमजीत सिंह मजीठिया ने अपने समर्थकों के साथ में सीएम मनोहरलाल बिल्कुल नजदीक पहुंचकर नारेबाजी की और काला झंडा दिखाया था। घटनाक्रम के बाद सुरक्षाकर्मियों के हाथ पैर फूल गए थे और बाद में विधानसभा स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने पूरे घटनाक्रम पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए कई बैठकें करने के बाद सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है।
हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र को लेकर हरियाणा विधानसभा के स्पीकर ज्ञान चंद गुप्ता ने चंडीगढ़ प्रशासन के आला-अफसरों से विचार मंथन किया है। स्पीकर ज्ञानचंद गुप्ता नहीं चाहते कि वीवीआईपी की सुरक्षा में किसी प्रकार की कोई लापरवाही हो जिसको देखते हुए चंडीगढ़ प्रशासन ने हरियाणा विधानसभा के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है अर्थात यहां पुलिसकर्मियों की संख्या ज्यादा होगी और चप्पे-चप्पे पर पुलिस का पहरा रहेगा। इतना ही नहीं इस बार एक ड्यूटी मजिस्ट्रेट भी विधानसभा सत्र की कार्यवाही के दौरान मौजूद रहेंगे।