NARNAUL : चौकी में हवलदार से चली गोली, एएसआई के हथेली में लगी
पुलिस (Police) विभाग घटना को इतेफाकिया मान रहा है। घटना में एक एएसआई (ASI) के हथेली (Palm) में गोली भी लगी है। किसी भी पक्ष की ओर के सामने नहीं आने और शिकायत नहीं करने की वजह से मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।;
नारनौल। महावीर पुलिस चौकी में सोमवार की रात गोली चलने की चर्चा है। पुलिस विभाग इसे इतेफाकिया मान रहा है। घटना में एक एएसआई के हथेली में गोली भी लगी है। किसी भी पक्ष की ओर के सामने नहीं आने और शिकायत नहीं करने की वजह से मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है।
चर्चा है कि महावीर पुलिस चौकी में सोमवार की रात करीब 11 बजे एक पुलिस कर्मी ने गोली चला दी। गोली जानबुाकर चलाई या अनजाने में चली। यह जांच का विषय है। इस दौरान यह गोली एक एएसआई के हथेली में लगी। गोली लगने के बाद चौकी में हड़कंप मच गया। चर्चा यह भी है कि जिस पुलिस जवान ने यह गोली चलाई, वह किसी ना किसी मामले को लेकर भारी टेंशन में है। इसी टेंशन में गोली चलाई गई। बावजूद इसके पुलिस महकमा इस मामले में बोलने को तैयार नहीं है। इस संबंध में जब पुलिस प्रवक्ता नरेश कुमार से जानकारी चाही तो उन्होंने इतना ही बताया कि चौकी में रात के समय असला जमा करवाते वक्त एक हवलदार से गोली चल गई। जिसके चलते वहां मौजूद एएसआई नरेश के हथेली में अंगूठे के पास गोली छूकर निकल गई। किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत नहीं दी है। यह वाक्या इतेफाकिया रहा है। हवलदार अवकाश लेकर घर चला गया है।