Jind : दुकानदार की हत्या के मामले में व्यापारियों ने पुलिस को दिया दो दिन का अल्टीमेटम

दुकानदार की हत्या के बाद सोमवार को शहर के दुकानदारों का गुस्सा फूट पड़ा । उन्होंने अग्रसेन चौक पर मृतक दुकानदार रतन लाल का शव वाहन रोककर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्य बाजार भी बंद रहा।;

Update: 2020-07-20 08:27 GMT

नरवाना। रविवार शाम को कृष्णा गली में दुकानदार की हत्या (Shopkeeper killed) के बाद सोमवार को शहर के दुकानदारों ने अग्रसेन चौक पर मृतक दुकानदार रतन लाल का शव (Dead body) वाहन रोककर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्य बाजार भी बंद रहा।

सूचना मिलते ही शहर थाना प्रभारी राकेश राणा दुकानदारों के बीच पहुंचे और दुकानदारों को समझाबुझा कर मृतक के अंतिम संस्कार के लिए राजी किया। लेकिन इस दौरान शहर के व्यापारियों ने पुलिस ने दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर बुधवार शाम 5 बजे तक दुकानदारों के हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो शहर के व्यापारी शहर पुलिस के खिलाफ आंदोलन शुरू कर देगें। इसके अलावा दुकानदारों ने मांग रखी है कि शहर में सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीसीटीवीलगावे जाएं, प्रत्येक चौक पर पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई जाए और उस कर्मचारी का फोन नम्बर हर दुकानदार के पास हो, बिना नम्बर प्लेट वाले वाहनों को बिना किसी रुकावट के इम्पाउंड किया जाए ताकि शहर में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लग सके। पुलिस व व्यापारियों की सहमति के बाद लगभग 11 बजे दुकानदार रतन लाल का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।

व्यापारियों ने कहा कि शहर में अपराधिक घटनाएं अब लगातार बंढ रही है। शहर में बाइक चोर गिरोह इतना सक्रिय है कि आए दिन बाइक चोरी की जा रही है। लेकिन शहर पुलिस आज तक एक भी बाइक चोर को नहीं पकड पाई है। व्यापारियों ने कहा कि इससे पहले भी कई व्यापारियों के साथ लूट व जानलेवा वारदातें हो चुकी हैं। लेकिन पुलिस इस मामले में बिल्कुल भी अपनी गंभीरता नहीं दिखाती है। जिस कारण शहर में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। व्यापारी नरेश जैन, कैलाश सिंगला, भगवानदास, अचल मित्तल, भूषण सहित अन्य व्यापारियों ने एकमत से कहा कि अब व्यापारी एकता का परिचय देते हुए पुलिस प्रशासन की इस अनदेखी के खिलाफ आवाज उठाने का काम करेंगे। 

कुछ ही देर बंद रहा बाजार

रविवार को व्यापारियों ने ऐलान किया था कि सोमवार को रोष स्वरूप बाजार बंद रहेगा। लेकिन सोमवार को बाजार कुछ ही देर तक बंद रहा। व्यापारियों के प्रदर्शन की भनक लगते ही पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे और व्यापारी कोई बड़ा कदम उठाए इससे पहले ही पुलिस ने व्यापारियों को समझाबुझा कर उन्हेें अंतिम संस्कार के लिए राजी कर लिया। अंतिम यात्रा के निकलते ही शहर की अधिकतर दुकानें फिर से खोल ली गई थी।

 पुलिस के हाथ कुछ सुराग लगे

पुलिस दुकानदार हत्या मामले में आरोपितों तक जल्द ही पहुंच जाएगी। पुलिस के हाथ कुछ ऐसे सुराग लगे हैं। जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि आरोपी पुलिस की गिरफत से दूर नही है। शहर में शांति व्यवस्था व अपराधों को रोकने के लिए जनता व पुलिस के बीच तालमेल जरूरी है। -राकेश राणा, शहर थाना प्रभारी।

Tags: