Charkhi Dadri : मलेशिया में फंसे बेटे को भारत लाने की बेबस पिता ने लगाई गुहार

  • बंधुआ मजदूर बनाने व रुपए ऐंठने सहित मानव तस्करी में फंसाने के लगाए आरोप
  • पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर शुरू की जांच पड़ताल
;

Update: 2023-09-18 14:01 GMT

Charkhi Dadri : बाढ़ड़ा उपमंडल के गांव दगड़ौली निवासी व्यक्ति ने मलेशिया में फंसे उसके करीब 24 वर्षीय बेटे दीपक को भारत लाने की गुहार लगाई। उसने दादरी पुलिस अधीक्षक को शिकायत देकर उसके बेटे को बंधुआ मजदूर बनाने, मानव तस्करी में फंसाने व लाखों रुपए ऐंठने के आरोप लगाए। पुलिस ने पांच नामजद लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित दूसरी संबंधित धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया। 

पीड़ित वेद प्रकाश ने बताया कि 10 नवंबर 2022 को दगड़ोली निवासी व कादमा निवासी दो युवक उनके घर आए और उन्होंने कहा कि वो मर्चेंट नेवी में नौकरी लगवाते हैं और दीपक को 80 हजार रुपए प्रतिमाह दिलवा सकते हैं। इसके बदले आठ लाख रुपए लगेंगे। उन्होंने उक्त लोगों को अलग-अलग करके पांच लाख 80 हजार रुपए दे दिए। जिसके बाद आठ मई 2023 को उन्होंने दीपक की मलेशिया की टिकट करवा दी और उससे कहा कि दीपक को बड़े जहाज पर भेज रहे हैं। उन्होंने बताया कि मलेशिया जाने के बाद पांच दिन बाद ही दीपक का फोन आया। उसने कहा कि पापा यहां फंस गया हूं। मुझे बंधुआ मजदूरी के लिए भेजा गया है और उसके सभी दस्तावेज व पासपोर्ट एजेंट ने छीन लिए हैं। दीपक ने अपने पिता को बताया कि एजेंट बोल रहा है कि अब तू फंस गया है और तेरे पास कोई वैध दस्तावेज नहीं हैं। उसे बाद में पता चला कि उसका ट्रेवल वीजा केवल 4 दिन का ही था।

उन्होंने बताया कि उसके बेटे ने उसे वापस भारत लाने की बात कही तो उसने उक्त लोगों से संपर्क कर उन्हें सारी बातें बताई। इसके बाद उन्होंने 20 दिन के अंदर दीपक को वापस लाने की बात कही। उक्त लोगों ने उसे धमकी दी है कि लोकल पुलिस, पुलिस अधीक्षक या एंबेसी में कहीं शिकायत की तो दीपक को इसका अंजाम भुगतना पड़ेगा। इस मामले में दादरी आर्थिक अपराध शाखा ने जांच की और जांच रिपोर्ट के आधार पर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें - Jind : रजवाहे में मिला महिला का शव, नहीं हुई शिनाख्त

Tags: