एक करोड़ का बिल ना भरने पर बिजली निगम ने काटा नगर परिषद का कनेक्शन, फोन की टार्च जला कार्यालय में हुआ काम
बिजली कनेक्शन काटने के बाद दिन के समय में परिषद कार्यालय में अंधेरा छा गया। लोग फोन की टार्च जलाकर अपने कार्य करवाते हुए नजर आए। जिस ब्रांच में बिजली की सहायता से कम्प्यूटर से कार्य किए जा रहे थे, वह बंद हो गए।;
हरिभूमि न्यूज : हांसी ( हिसार )
बिजली निगम ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए एक करोड़ रुपये का पेंडिंग बिल जमा नहीं करवाए जाने पर नगर परिषद कार्यालय का बिजली कनेक्शन काट दिया। बिजली निगम ने परिषद के कुल 9 कनेक्शन काटने की कार्रवाई को अंजाम दिया। बिजली कनेक्शन काटने के बाद दिन के समय में परिषद कार्यालय में अंधेरा छा गया। लोग फोन की टार्च जलाकर अपने कार्य करवाते हुए नजर आए। जिस ब्रांच में बिजली की सहायता से कम्प्यूटर से कार्य किए जा रहे थे, वह बंद हो गए। वहीं बिजली कर्मचारियों का कहना था कि परिषद द्वारा बकाया बिल की अदायगी करने के बाद ही बिजली कनेक्शन को जोड़ा जाएगा।
बिजली निगम की ओर से परिषद के जिन 9 कनेक्शनों को काटा गया है उनका करीब 27 लाख रुपये का भुगतान बाकी है। परिषद की ओर से करीब 3 साल से बिजली का बिल नहीं भरा जा रहा था। बिजली विभाग की ओर से परिषद के अधिकारियों को कई बार बिजली बिल जमा करवाने के लिए नोटिस भेजे जा चुके थे। लेकिन बावजूद इसके परिषद अधिकारी इन नोटिसों को अनदेखा करते रहे। जिसके बाद बिजली निगम प्रशासन की ओर से परिषद को पिछले बृहस्पतिवार को अंतिम रिमांडर लेटर लिखा था जिसमें साफ निर्देश दिए गए थे, कि यदि अब भी बिल की अदायगी नहीं की गई तो उनके कनेक्शनों को काट दिया जाएगा।
सोमवार को बिजली निगम की टीम अपने पूरे अमले के साथ परिषद कार्यालय पहुंची और नगर परिषद के 9 कनेक्शनों को काटने की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया। शहर में नगर परिषद के नाम से 37 बिजली मीटर लगे हैं। और इन सभी 37 मीटरों का करीब 1 करोड़ 13 लाख रुपये का बिजली बिल बकाया है। नगर परिषद की ओर से 3 साल पहले अंतिम बार बिजली बिल के रुपये जमा करवाए गए थे। जब से लेकर अब तक परिषद ने बिजली बिल के नाम पर कोई पैसा जमा नहीं करवाया था।
बिल न भरा तो अन्य जगहों की लाइट काटी जाएगी : एसडीओ
बिजली निगम के एसडीओ रणबीर ने बताया कि जिनकी तरफ भी बिजली बकाया है उन सभी के कनैक्शन काटे जा रहे हैं पूरे शहर में इस प्रकार की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है। चाहे वह सरकारी विभाग का बकाया बिल हो या फिर आम उपभोक्ता का। उन्होंने बताया कि जिस भी उपभोक्ता पर 10 हजार से ज्यादा का बिल बकाया है उनके कनेक्शन काटे जा रहे हैं। सोमवार को परिषद के 9 कनेक्शन काटे गए है। परिषद प्रशासन ने जल्द बकाया बिल जमा नहीं करवाया तो उनके बाकी जगहों के कनेक्शन भी काटे जाएंगे।