हिसार ऑटो मार्केट में सीएम फ्लाइंग का छापा : डैमेज गाड़ियों के चैसिस नंबर चोरी की गाड़ियों पर लगाकर करते थे फर्जीवाड़ा
- सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने शहर थाना पुलिस को साथ लेकर ऑटो मार्केट की स्थित दुकान नंबर 484 पर दबिश दी। टीम ने मौके से एक गाड़ी व एक युवक को फर्जीवाड़ा करते पकड़ा है।
;
हिसार। सीएम फ्लाइंग की टीम ने शनिवार को ऑटो मार्केट एरिया में छापा मारा। टीम ने शहर थाना पुलिस को भी अपने साथ लिया। सीएम फ्लाइंग की इस कार्रवाई से ऑटो मार्केट के दुकानदारों में हड़कंप मच गया। शुरुआत जांच में सामने आया है कि जिस दुकान पर छापेमारी गई, वहां टोटल डैमेज गाड़ी का चैसिस नंबर काटकर दूसरी गाड़ी लगाते थे, जोकि अधिकतर चोरी की गई होती थी। टीम ने मौके से एक गाड़ी भी जब्त की है। पुलिस ने एएसआई विपिन कुमार की शिकायत पर पकड़े गए आरोपित सलीम के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ में कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
जानकारी के अनुसार सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि एशिया की सबसे बड़ी हिसार ऑटो मार्केट में कुछ दुकानदार टोटल डैमेज गाड़ियों का चैसिस नंबर काटकर चोरी की गई गाड़ियों पर लगाते थे। यह फर्जीवाड़े काफी समय से चलता आ रहा था। सूचना के आधार पर सीएम फ्लाइंग की टीम ने शहर थाना पुलिस को साथ लेकर ऑटो मार्केट की स्थित दुकान नंबर 484 पर दबिश दी। टीम ने मौके से एक गाड़ी व एक युवक को फर्जीवाड़ा करते पकड़ा है।
पुलिस को दी शिकायत में सीएम फ्लाइंग के एएसआई विपिन कुमार ने बताया कि टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापा मारा था। सलीम नाम का व्यक्ति ऑटो मार्केट में गाड़ियों की डेंटिंग-पेंटिंग का काम करता है और वह टोटल डैमेज गाड़ियों की चैसिस नंबर काट कर चोरी की गई गाड़ियों पर लगाता है। ऐसा करना पर चोरी की गाड़ियां टोटल डैमेज गाड़ियों की चैसिस नंबर के सहारे सड़कों पर फर्राटा भरती थी। पुलिस ने दुकान नंबर 484 पर छापा मारा। इस दौरान सलीम को एक डैमेज गाड़ी का चैसिस नंबर काटते मौके से पकड़ा। पूछताछ करने पर आरोपित सलीम ने बताया कि पास की ही दुकान के मिस्त्री ने अपने जानकार सतीश के कहने पर गाड़ी का चैसिस नंबर बदलने के लिए कहा था। इस काम की एवज में उसे 10 हजार रुपये मिलने थे। सतीश यह गाड़ी 31 हजार में लेकर आया था। टीम ने सलीम को पकड़कर मौके से मिली गाड़ी को जब्त कर लिया है।