सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा, 1 लाख लीटर से ज्यादा खनिज तेल बरामद, फैक्टरी की सील

मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की एक टीम एसआइ कर्मबीर की अगुवाई में एसआइ रामनिवास व एएसआइ सहदेव के साथ खरखौदा क्षेत्र की फिरोजपुर बांगर इंडस्ट्री एरिया में स्थित साउथ एशियन आयल कंपनी के गोदाम पर पहुंची।;

Update: 2022-03-03 16:09 GMT

हरिभूमि न्यूज : खरखौदा ( सोनीपत ) 

फिरोजपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक आयल कम्पनी के गोदाम में सीएम उड़न दस्ते की टीम ने छापा मारकर एक लाख लीटर से ज्यादा खनिज तेल बरामद किया है। फैक्टरी संचालक के कारिंदे द्वारा कागजात प्रस्तुत नहीं किए जाने पर फैक्टरी को सील कर दिया गया। इसके साथ ही फैक्टरी संचालक के खिलाफ सैदपुर चौकी पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गुरुवार को मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की एक टीम एसआइ कर्मबीर की अगुवाई में एसआइ रामनिवास व एएसआइ सहदेव के साथ खरखौदा क्षेत्र की फिरोजपुर बांगर इंडस्ट्री एरिया में स्थित साउथ एशियन आयल कंपनी के गोदाम पर पहुंची। टीम को सूचना मिली थी कि गोदाम में अवैध तरीके से तेल को स्टोर करके रखा जा रहा है। मौके पर भारी मात्रा में टैंकों में टीम को खनिज तेल स्टोर किया हुआ मिला। गोदाम में हजारों लीटर के टैंकों को न केवल जमीन में दबाकर रखा गया था, बल्कि जमीन के ऊपर रखे टैंकों में भी तेल रखा हुआ था। टीम की जांच में सामने आया कि 12 टैंकों में से सात में खनिज तेल दो टैंकों में काला लुबरिकेंट भी मिलने के साथ ही ड्रमों में काफी मात्रा में रखा तारकोल भी बरामद हुआ।

जांच करने के दौरान मौके पर मिले कर्मचारी से जब तेल को स्टोर करने संबंधित कागजात पूछे गए तो वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया। इसके बाद खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के खरखौदा प्रभारी प्रवेश आदि ने तेल की पैमाइश की । जबकि औद्योगिक विस्तार अधिकारी मनजीत दहिया ने संबंधित कंपनी का रिकार्ड जांचा गया, तो विभाग में कोई रिकार्ड नहीं मिला। जबकि संबंधित तेल गोदाम लगभग तीन वर्ष से चलाया जा रहा है। जांच में सामने आया कि आसपास के क्षेत्र में चलाई की जा रही फैक्टरियों में आग जलाने के लिए इस खनिज तेल को प्रयोग में लाया जाता है। ऐसे में खाद्य आपूर्ति विभाग व उद्यौगिक विस्तार अधिकारी द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर मुख्यमंत्री उड़न दस्ते की तरफ से सैदपुर चौकी पुलिस को कंपनी मालिक के खिलाफ शिकायत दी गई है।

Tags: