सीएम फ्लाइंग ने मारा डॉक्टर के घर छापा : महिला रोग विशेषज्ञ पर सरकारी गाड़ी का दुरुपयोग और प्राइवेट प्रेक्टिस करने का आरोप
सीएम फ्लाइंग ने रिपोर्ट बना कर उच्चाधिकारियों को भेज दी है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद थे, लेकिन वे खामोश ही रहे।;
हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़
कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज करनाल की प्रोफेसर डॉ. संगीता दुरेजा के बहादुरगढ़ स्थित मकान/क्लीनिक पर सीएम फ्लाइंग ने छापा मारा। इस दौरान डॉ. दुरेजा सरकारी गाड़ी का दुरुपयोग व प्राइवेट प्रेक्टिस करती मिली। सीएम फ्लाइंग ने रिपोर्ट बना कर उच्चाधिकारियों को भेज दी है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद थे, लेकिन वे खामोश ही रहे।
डॉ. संगीता दुरेजा महिला रोग विशेषज्ञ है और बहादुरगढ़ में भी सेवाएं दे चुकी हैं। फिलहाल करनाल स्थित कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज में प्रोफेसर हैं और उनके पति उसी कॉलेज में डायरेक्टर हैं। इनका बहादुरगढ़ के सेक्टर-7 में मकान है। सीएम फ्लाइंग को सूचना मिली थी कि डॉ. दुरेजा सरकारी नौकरी के साथ प्राइवेट प्रेक्टिस भी कर रही हैं। यहां सेक्टर-7 स्थित अपने मकान में क्लिनिक चला रही हैं। इसके अलावा हर रविवार को सरकारी गाड़ी से यहां आती हैं। इस सूचना पर योजना बनाकर सीएम फ्लाइंग व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रविवार को छापा मारा।
इस दौरान डॉ. संगीता के साथ मौजूद कई महिला मरीजों के साथ संयुक्त टीम ने पूछताछ की। साथी ही सरकारी गाड़ी चालक से भी पूछताछ हुई। पूछताछ और दस्तावेजी कार्रवाई के बाद टीम चली गई। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से फिलहाल उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया है। सीएम फ्लाइंग से इंस्पेक्टर जयभगवान सिंह के अनुसार उन्हें सूचना मिली कि डॉ. दुरेजा यहां प्रेक्टिस कर रही हैं और सरकारी गाड़ी का दुरुपयोग करती हैं। इसी आधार पर यह कार्रवाई की गई। हमने सरकार को रिपोर्ट बनाकर भेज दी है।