दीपेंद्र बोले- जहां मनोहर लाल जाते हैं कर्फ्यू लग जाता है, सीएम का जवाब- यह राजनीति आपको महंगी पड़ जाएगी
दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने बयान दिया था कि जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा आते हैं तो फूल बरसते हैं और जब मनोहर लाल आते हैं तो कर्फ्यू लग जाता है।;
हरिभूमि न्यूज : करनाल
राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र सिंह हुड्डा ने करनाल में एक बयान दिया था कि जब भूपेंद्र सिंह हुड्डा आते हैं तो फूल बरसते हैं और जब मनोहर लाल आते हैं तो कर्फ्यू लग जाता है। इस पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि कब क्या होता है इस बात की चिंता वो ना करें वो जिस तरीके की राजनीति कर रहे हैं वो ना करें वो काफी महंगी पड़ जाएगी।
वहीं कालका और ऐलनाबाद के उपचुनाव पर सीएम ने कहा कि कौनसी सीट पर कौन चुनाव लड़ेगा, ये हमारा गठबंधन का चुनाव होगा और ये हम मिलकर तय करेंगे। कोरोना को लेकर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि मास्क डालें, सोशल डस्टिेन्सिग रखें, ये कोरोना के मामले कब नीचे चले जाएं, कब ऊपर आ जाएं नहीं पता और लगातार तीसरी हवा चल रही है तो धयान रखें। मुख्यमंत्री रविवार को करनाल की कालीदास रंगशाला में आयोजित सफाई मत्रि उत्थान सम्मेलन में पहुंचे थे।