हरियाणा कांग्रेस में दर्द बढ़ा ! कैप्टन अजय यादव बोले- राज्यसभा चुनाव में टिकट का हक शैलजा का बनता था

‘हरिभूमि’ से बातचीत में कैप्टन ने कहा कि उनकी निजी राय है कि कुमारी शैलजा को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया जाता। इसके लिए हरियाणा को छोड़कर किसी दूसरे राज्य से उन्हें मौका दिया जाना चाहिए थे।;

Update: 2022-05-31 08:27 GMT

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

राज्यसभा के नामों की घोषणा के बाद अब कांग्रेस में कलह बढ़ती दिखाई दे रही है। कांग्रेस ओबीसी सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष कैप्टन अजय सिंह यादव का मानना है कि 10 राज्यों में हो रहे राज्यसभा चुनावों में किसी एक राज्य से टिकट का हक कुमारी शैलजा का भी बनता था। कैप्टन ने कहा कि उन्होंने न तो अजय माकन की हरियाणा से दावेदारी पर कोई सवाल उठाया है और न ही वह उनका विरोध कर रहे हैं।

'हरिभूमि' से बातचीत में कैप्टन ने कहा कि उनकी निजी राय है कि कुमारी शैलजा को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया जाता। इसके लिए हरियाणा को छोड़कर किसी दूसरे राज्य से उन्हें मौका दिया जाना चाहिए थे। कैप्टन ने कहा कि राज्यसभा के लिए उन्होंने खुद को दावेदारी नहीं की थी, लेकिन सीनियर होने के नाते शैलजा को मौका जरूर दिया जाना चाहिए था। उन्होंने कहा कि वह अजय माकन का कोई विरोध नहीं कर रहे हैं। उनके बेटे रेवाड़ी के विधायक चिरंजीव राव अजय माकन के पक्ष में मतदान करेंगे। इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए।

एक सवाल के जवाब में कैप्टन अजय सिंह यादव ने कहा कि वह कांग्रेस के सच्चे सिपाही हैं। उनकी पूर्व सीएम चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के साथ विचारों की लड़ाई रही है। राजनीति में मतभेद होना स्वाभाविक है। पार्टी हाईकमान ने उन्हें आगे किया है, तो सोनिया गांधी के निर्देशानुसार वह हुड्डा के साथ खड़े हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी एकजुट होकर भाजपा को सत्ता से बाहर करने की दिशा में आगे बढ़ रही है। आने वाले समय में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनना तय है।

Tags: