राहत की खबर : हरियाणा में कोरोना के केवल 78 केस मिले, 16 लोगों की मौत, देखें जिलेवार बुलेटिन

मंगलवार को 160 लोगों ने कोरोना काे मात दी जिसके बाद एक्टिव केस घटकर 1495 रह गए हैं;

Update: 2021-06-29 15:14 GMT

हरियाणा में कोरोना के केस हर दिन कम होते जा रहे हैं। मंगलवार को प्रदेश में केवल 78 केस मिले और 16 लोगों की मौत हो गई। राहत की बात है कि किसी भी जिले में दस से ज्यादा संक्रमित नहीं मिले। वहीं 160 लोगों ने कोरोना काे मात दी जिसके बाद एक्टिव केस घटकर 1495 रह गए हैं और रिकवरी दर 98.58 प्रतिशत है। प्रदेश में अब तब कोरोना के कुल 768552 केस मिल चुके हैं जिनमें से 757640 लोग ठीक हो चुके हैं और 9417 की मौत हो चुकी है। 

मंगलवार को कहां कितने केस मिले

मंगलवार को गुरुग्राम में 8, फरीदाबाद में 2, सोनीपत में 5, हिसार में 1, अंबाला में 5, करनाल में 1, पानीपत में 1, रोहतक में 6, रेवाड़ी में 3, पंचकूला में 2, कुरुक्षेत्र में 10, यमुनानगर में 2, सिरसा में 5, महेंद्रगढ़ में कोई केस नहीं, भिवानी में 5, झज्जर में 0, पलवल में 10, फतेहाबाद में 4, कैथल में 2, जींद में 0, नूंह में 2 और चरखी दादरी में 4 केस मिले।

Tags: