Corona Effect : हरियाणा के सभी स्कूल और कॉलेज 26 जनवरी तक बंद

बढ़ते कोरोना संक्रमण और ओमिक्रॉन को लेकर प्रदेश के शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने इसकी घोषणा की। उन्होंने कहा इसके बाद परिस्थितियों अनुसार अगला फैसला लिया जाएगा।;

Update: 2022-01-10 06:58 GMT

हरिभूमि न्यूज : यमुनानगर

हरियाणा में बढ़ते कोरोना संक्रमण और ओमिक्रॉन को लेकर शिक्षा मंत्री कंवर पाल ने सभी स्कूल और कॉलेजों को 26 जनवरी तक बंद करने की घोषणा की है। इससे पहले प्रदेश के स्कूलों में 12 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित किया था।  

सोमवार को शहर के सामान्य अस्पताल में एक कार्यक्रम के मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा बच्चों की सुरक्षा को लेकर प्रदेश में सभी शिक्षण संस्थानों को बन्द रखने का निर्णय लिया गया है। शिक्षा मंत्री ने कहा की प्रदेश सरकार के लिए सबसे ज्यादा जरुरी बच्चों की सुरक्षा है। इसी को देखते हुए सरकारी व प्राइवेट सभी स्कूल व कालेजों में 26 जनवरी तक छुट्टियां रहेंगी। इसके बाद परिस्थितियों अनुसार अगला फैसला लिया जाएगा। कंवरपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना पर अंकुश लगाए जाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं। उन्होंने लोगों से कोरोना पर अंकुश लगाने के लिए कोविड के नियमों की पालना करते हुए सरकार व प्रशासन का सहयोग करने की अपील की।

बता दें कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के मामलों में लगातार तेजी देखी जा रही है। रविवार को स्वास्थ्य विभाग से द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश भर में 5166 पॉजिटिव मामलों की पुष्टि की गई है, जबकि 805 मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया। प्रदेशभर में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी है। वहीं अब तक तीनों लहरों में मरने वालों की संख्या 10075 हो गई है। 

Tags: