कैथल : ड्रेन में ग्रामीणाें काे दिखा मगरमच्छ, वन विभाग की टीम ने डाला डेरा

खंड सीवन के गांव सौथा के सरपंच सतीश कुमार ने बताया कि सरस्वती ड्रेन जोकि बरसाती नदी है उसमें एक बहुत बड़ा मगरमच्छ देखा गया है।;

Update: 2021-08-18 17:36 GMT

हरिभूमि न्यूज : कैथल

खंड सीवन के गांव सौथा में सरस्वती ड्रेन में मगरमच्छ दिखाई देने से लोगों में दहशत का माहौल है। सरस्वती नदी के किनारे रहने वाले लोगों में और आस पास से गुजरने वाले लोगों में भय देखने को मिल रहा है। गांव के सरपंच सतीश कुमार ने बताया कि सरस्वती ड्रेन जोकि बरसाती नदी है उसमें एक बहुत बड़ा मगरमच्छ देखा गया है। यह ड्रेन के पानी के साथ पीछे से बह कर आया होगा। इसके कारण से आस पास के घरों में रहने वाले लोगों में भय का माहौल है।

उन्हें डर है कि रात के समय मगरमच्छ उनके घर में हमला भी कर सकता है और उन्हें या उनके पशुओं को नुकसान पहुंचा सकता है। सरपंच ने बताया कि इसके बारे में वन विभाग के अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है। वन विभाग की ओर से एक टीम गांव में पहुंच चुकी है और वह लोग मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब तक मगरमच्छ पकड़ा नहीं जाता है लोगों को हिदायत दी गई है कि वह सरस्वती ड्रेन के पास टहलने न जाएं।



Tags: