Cyber Fraud : रेल टिकट रिफंड के नाम पर लाखों रुपए की ठगी
पुलिस में दर्ज शिकायत में यूपी के रईशा निवासी विजय चौहान ने बताया कि उसने गांव जाने के लिए योनो ऐप (Yono App) के जरिए ट्रेन की टिकट बुक कराई थी। इसके बाद 28 फरवरी को उसके मोबाइल पर टिकट कैंसिल होने का मैसेज आया। मैसेज के बाद एक नंबर से फोन आया।;
हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी : रेल टिकट कैंसिल (Rail Ticket Cancel) होने का मैसेज आने के बाद रिफंड (Refund) देने के नाम पर साइबर (Cyber) ठगों ने एक व्यक्ति के खाते से लाखों रुपए की रकम साफ कर दी। साउथ रेंज साइबर थाना पुलिस (Cyber Police Station) ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है।
पुलिस में दर्ज शिकायत में कुतुबपुर में रहने वाले मूल रूप से यूपी के रईशा निवासी विजय चौहान ने बताया कि उसने गांव जाने के लिए योनो ऐप (Yono App) के जरिए ट्रेन की टिकट बुक कराई थी। इसके बाद 28 फरवरी को उसके मोबाइल पर टिकट कैंसिल होने का मैसेज आया। मैसेज के बाद एक नंबर से फोन आया, जिसमें रेलवे का अधिकारी बताने वाले ने उसके मोबाइल पर यूनियन बैंक की ऐप खोलने को कहा। ऐप खोलने के बाद उसने एक और ऐप डाउनलोड करने को कहा। उसके ऐप डाउनलोड करने के बाद उसके मोबाइल पर 2 लाख रुपए कटने का मैसेज आया। जब तक वह कुछ समझा पाता, उसके खाते से एक लाख, बीस हजार और फिर 3,500 रुपए कटने के मैसेज आए। उसके खाते से शातिर ठगों ने 3,23,500 रुपए दूसरे खाते में ट्रांसफर कर लिए।
पुलिस ने शुरू की खाते की जांच
साउथ रेंज साइबर थाना पुलिस ने विजय चौहान की शिकायत के बाद केस दर्ज करने के बाद उन खातों का पता लगाने के प्रयास शुरू कर दिए, जिनमें यह राशि ट्रांसफर की गई है। पुलिस ने इन खातों को सीज करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।