Deependra Singh Hooda बोले : जहरीली शराब के खेल में बीजेपी-जेजेपी बराबर की भागीदार

सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा में जहरीली शराब से बड़े पैमाने पर हुई मौतों के लिए सत्ता में बैठे लोगों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि भाजपा-जजपा इस अपराध में बराबर की भागीदार है। हरियाणा प्रदेश जहां दूध-दही का खाना था, उसे बीजेपी-जेजेपी सरकार ने शराब, चिट्टा, हीरोइन, स्मैक और सिंथेटिक नशे का अड्डा बना दिया।;

Update: 2023-11-15 13:53 GMT

Haryana : सांसद दीपेन्द्र हुड्डा ने हरियाणा में जहरीली शराब से बड़े पैमाने पर हुई मौतों के लिए सत्ता में बैठे लोगों को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि भाजपा-जजपा इस अपराध में बराबर की भागीदार है। हरियाणा प्रदेश जहां दूध-दही का खाना था, उसे बीजेपी-जेजेपी सरकार ने शराब, चिट्टा, हीरोइन, स्मैक और सिंथेटिक नशे का अड्डा बना दिया। उन्होंने उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग करते हुए कहा कि प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री के पास शराब से जुड़ा महकमा है इसलिए जहरीली शराब से हुई मौतों की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उन्हें इस्तीफा देना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि सत्ता के संरक्षण में नशा कारोबारी पूरे हरियाणा में खुली लूट मचाए हुए हैं। प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर अवैध शराब की स्मैग्लिंग हो रही है। प्रदेश भर में शराब तस्करी का संगठित अपराध सरकारी संरक्षण के बगैर फल-फूल नहीं सकता। इतना ही नहीं, देश भर के अन्य राज्यों में जहां कहीं भी अवैध शराब पकड़ी जाती है, तो तस्करों के तार हरियाणा से जुड़े पाए जाते हैं। हरियाणा पूरे देश में शराब तस्करी का सेंटर बन गया है। आबकारी राजस्व का जो पैसा सरकारी तिजोरी में जाना चाहिए, वो अवैध शराब के कारण शराब तस्करों और उनके आकाओं की तिजोरी में जा रहा है।

उन्होंने याद दिलाया कि कोरोना काल में भी बड़े पैमाने पर शराब तस्करी कर करोड़ों रुपए के शराब घोटाले को अंजाम दिया गया। सरकारी संरक्षण के बिना ऐसा कैसे हो सकता है। उस समय भी बीजेपी-जेजेपी सरकार ने पूरे मामले पर लीपा-पोती कर घोटालेबाजों को बचाने का काम किया और कोई कार्रवाई नहीं की। इससे साबित होता है कि हरियाणा में अवैध और जहरीली शराब सरकारी संरक्षण में बिक रही है। उन्होंने कहा कि इससे पहले नवंबर 2020 में पानीपत और सोनीपत में 30 से ज्यादा लोगों को जहरीली शराब के चलते अपनी जान गंवानी पड़ी थी। नवंबर 2022 में सोनीपत के कई लोगों की जान जहरीली शराब के चलते चली गई थी।

यह भी पढ़ें -  Narnaul : दिल्ली से ज्यादा शहर का पहुंचा एक्यूआई, देश के टॉप-5 में शामिल

Tags: