Jannayak Janta Party : सर्वसम्मति से डॉ. अजय सिंह चौटाला फिर बने जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

इस निर्णय के लिए जेजेपी के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि एक-एक कार्यकर्ता को साथ लेकर पार्टी को नए आयाम तक ले जाया जाएगा;

Update: 2023-09-10 13:09 GMT

हरियाणा के कद्दावर नेता एवं पूर्व सांसद डॉ अजय सिंह चौटाला फिर से जननायक जनता पार्टी (JJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं। रविवार को हिसार में हुई जेजेपी की राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में सभी पदाधिकारियों ने अजय चौटाला को दोबारा राष्ट्रीय अध्यक्ष का दायित्व देने बारे सर्वसम्मति से महत्वपूर्ण फैसला लिया। इस निर्णय के लिए जेजेपी के नवनियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि एक-एक कार्यकर्ता को साथ लेकर पार्टी को नए आयाम तक ले जाया जाएगा। इस बैठक में जेजेपी ने संगठन मजबूती, संगठन विस्तार, आगामी कार्यक्रमों और चुनावों को लेकर विचार-विमर्श चर्चा करते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए।

बैठक के बाद पत्रकार वार्ता में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि 25 सितंबर को जननायक चौ. देवीलाल की जयंती के अवसर पर राजस्थान के सीकर में होने वाले 'किसान विजय सम्मान दिवस' कार्यक्रम के लिए पदाधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं। उन्होंने कहा कि सीकर लोकसभा क्षेत्र से सांसद बनकर चौ. देवीलाल देश के उपप्रधानमंत्री बने थे और सीकर की पावन धरा पर जेजेपी ऐतिहासिक रैली करेगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा कि इस सफल रैली के साथ ही जेजेपी राजस्थान में विधानसभा चुनाव का शंखनाद कर देगी। 

दुष्यंत चौटाला ने बताया कि जेजेपी अक्टूबर माह में प्रदेश भर में सदस्यता अभियान चलाएगी और इस अभियान के जरिए पांच लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही प्रदेशभर में पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए जेजेपी झंडा अभियान भी चलाएगी। दुष्यंत चौटाला ने जेजेपी को बूथ स्तर पर मजबूत करने के लिए चलाए गए अभियान ‘एक बूथ एक योद्धा’, ‘एक बूथ एक सखी’ के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा के 19,500 बूथों में से करीब 7200 बूथों पर बूथ योद्धा कार्यक्रम संपन्न हो गया है और अक्टूबर माह में सदस्यता अभियान के साथ इस अभियान को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। साथ ही इस माह में जेजेपी के सभी प्रकोष्ठों के संगठन विस्तार का कार्य पूरा करने का फैसला लिया गया है।

ये भी पढ़ें-  G20 Summit : अमेरिकी राजदूत और ब्राजील के प्रतिनिधियों ने खरीदी चंद्रकांत की कलाकृति

Tags: