खूंखार कुत्तों ने 75 भेड़ों पर किया हमला, 63 की मौके पर मौत, डीजे की आवाज में दब गई चीख पुकार

घटना करनाल के गांव कलरी नन्हेड़ा की है। भेड़ों के बाड़े के नजदीक शादी का टेंट लगा हुआ था और डीजे बज रहा था। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है।;

Update: 2022-02-19 12:48 GMT

इंद्री ( करनाल )

इंद्री के गांव कलरी नन्हेड़ा में बाड़े में खड़ी भेड़ों पर कुत्तों ने हमला कर करीब 63 भेड़ों को मार दिया। जबकि अन्य भेड़ घायल हो गई। इस घटना से गांव में दहशत का माहौल है। गांव में बंसीलाल और उसके भाई सुखराज की भेड़े बाड़े में थी। भेड़ों के बाड़े के नजदीक शादी का टेंट लगा हुआ था और डीजे बज रहा था। इस दौरान बंसीलाल खाना खाने घर गया तो पीछे से खूंखार कुत्तों ने भेड़ों पर हमला कर दिया।

कुत्तों द्वारा अचानक किए गए हमले में भेड़ इधर-उधर भागने लगी लेकिन कुत्तों ने उन्हें दबोच लिया। खूंखार कुत्तों के हमले में करीब 63 भेड़ मारी गई। कुछ भेड़ गर्भवती थी तथा कुछ बच्चे भी शामिल थे। साथ में बारात का डीजे बजने से भेड़ों की चीख पुकार सुनाई नहीं दी। जब बंसी लाल खाना खाकर वापस लौटा तो बाड़े की हालात देखकर दंग रह गया। बाड़े में भेड़ मरी हुई देखकर उसने परिजनों को बुलाया। इसके बाद गांव के लोगों को सूचित किया गया और पुलिस को सूचना दी गई।

इंद्री के पशु पालन विभाग के डॉक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और भेड़ों का मौका मुआयना कर पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू की गई। कलसोरा स्थित पशु अस्पताल के डॉक्टर विकास कुमार और बयाना पशु अस्पताल के डॉक्टर तरुण कुमार ने टीम के साथ मृत भेड़ों का पोस्टमार्टम शुरू किया। पोस्टमार्टम के बाद भेड़ों को गांव से दूर एक गड्ढे में दबा दिया गया। ग्रामीणों ने बताया कि बंसीलाल और उसके भाई ने एक किसान से ब्याज पर राशि लेकर भेड़ पाली हुई थी लेकिन कुत्तों के हमले में भेड़ों के मारे जाने से परिवार पर आर्थिक संकट गहरा गया है। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले भी कुत्ते कई बार भेड़ पालकों के बाडो में हमला कर चुके हैं।

बंसीलाल आर्थिक रूप से कमजोर परिवार है तथा उनके आय का साधन भेड़ पालन है। अचानक कुत्तों के हमले से भेड़े मार जाने से इस परिवार की आर्थिक स्थिति डगमगा गई है। कर्ज भी चुकाना है और परिवार भी पालना है। ऐसे में सरकार द्वारा शीघ्र इस परिवार की आर्थिक मदद की जानी चाहिए। पशु पालन विभाग इंद्री के एसडीओं नरेंद्र कुमार ने बताया कि मौका मुआयना कर भेड़ों का पोस्टमार्टम करवा दिया गया है। पोस्टमार्टम के बाद भेड़ों को गहरे गड्ढे में दबाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आगामी कार्रवाई करने के लिए रिपोर्ट बनाकर जिला उपायुक्त को भेजकर पीड़ित परिवार की आर्थिक मदद करवाने के प्रयास किए जाएंगे।

Tags: