Ambala : थाने में नशा तस्कर ने पेंट का फंदा बनाकर कर ली आत्महत्या
छोटा रिंकू को 2 दिन पहले 20 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया था। सीआईए थाने में उसे रिमांड के दौरान पूछताछ के लिए रखा गया था।;
हरिभूमि न्यूज : अम्बाला
नशा तस्करी के आरोप में पकड़े गए कच्चा बाजार निवासी छोटा रिंकू ने सीआईए थाने की हवालात में फंदा लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। छोटा रिंकू को 2 दिन पहले 20 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा गया था। सीआईए थाने में उसे रिमांड के दौरान पूछताछ के लिए रखा गया था। रिंकू पर लूट ,चोरी और नशा तस्करी के कई मामले दर्ज है।
डीएसपी सुल्तान सिंह ने बताया कि छोटा रिंकू पर चोरी,लूटपाट व नशा तस्करी के 28 मामले दर्ज थे। उसने इससे पहले भी दो बार गिरफ्तारी के दौरान आत्महत्या का प्रयास किया था। इसको लेकर भी उसके खिलाफ दो मामले दर्ज थे। आज उसने थाने की हवालात में अपनी पैंट से फांसी का फंदा बना कर आत्महत्या कर ली। पुलिस इसके बाद छोटा रिंकू के शव को लेकर सिविल अस्पताल लहुँची जंहा उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।