Dushyant Chautala के निर्देश : सिविल एविएशन के सभी प्रोजेक्टस को किया जाए जल्द पूरा

उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सिविल एविएशन से संबंधित सभी प्रोजेक्टस को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि राज्य को उड़ान के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर चमकाया जा सके। निर्धारित अवधि में सभी कार्यों को पूरा करें, ढिलाई कतई सहन नहीं की जाएगी।;

Update: 2023-03-27 14:14 GMT

चंडीगढ़। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सिविल एविएशन से संबंधित सभी प्रोजेक्टस को जल्द से जल्द पूरा किया जाए, ताकि राज्य को उड़ान के क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर चमकाया जा सके। उन्होंने निर्धारित अवधि में सभी कार्यों को पूरा करने के निर्देश देते हुए कहा कि ढिलाई कतई सहन नहीं की जाएगी।

दुष्यंत चौटाला ने भिवानी, नारनौल, करनाल, गुरुग्राम आदि एयरस्ट्रिप व हेलीपोर्ट बारे जमीन का अधग्रिहण व उनको विकसित करने बारे विस्तार से चर्चा की। हिसार एयरपोर्ट के बारे में अधिकारियों से फीडबैक लिया और काम में तेजी लाने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने बताया कि भिवानी एयरस्ट्रिप को विकसित करने के लिए 270 एकड़ भूमि की उपयुक्तता की रिपोर्ट भिवानी के उपायुक्त से आ चुकी है और जल्द ही उक्त भूमि को अधिग्रहित करने की प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा।

बैठक में नारनौल व करनाल की एयरस्ट्रिप के विस्तार के लिए भी अधिकारियों से फीडबैक लिया। उन्होंने गुरुग्राम में बनने वाले हेलीपोर्ट बारे पूछताछ तो अधिकारियों ने बताया कि पवन हंस लिमिटेड कंपनी ने फिजिबिलिटी स्टडी पूरी कर ली है और 31 मार्च तक इसकी संभावित कीमत का खाका तैयार कर लिया जाएगा। उन्होंने हिसार को एविएशन हब और अंतरराष्ट्रीय स्तर का हवाई अड्डा बनाने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए कहा कि 31 मई तक हवाई अड्डे की बाउंड्री वॉल पूरी करने के निर्देश दिए।

उन्होंने जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से हवाई अड्डे में पेयजल की आपूर्ति तथा बरसाती पानी की निकासी के प्रोजेक्ट के कार्य को 15 अप्रैल तक पूरा करने के निर्देश दिए। सिक्योरिटी वॉच-टॉवर के टेंडर अप्रैल माह में जारी कर काम शुरू करने की हिदायत दी। उन्होंने हवाई अड्डे के अंदर आने वाले पुलिस के वेलफेयर सेंटर को खाली करवाकर एविएशन विभाग को कब्जे में लेने के निर्देश दिए, ताकि इस बिल्डिंग का उपयोग एविएशन के उपकरणों को स्थापित करने के लिए किया जा सके।


Tags: