खेतों से उपकरण चोर गिरोह ने उड़ाई किसानों की नींद : कडाके की ठंड में खेतों में रात बिताए या घर में चैन से सोएं
गांव कुचराना व कुचराना खुर्द के किसानों के साथ हुआ जहां 16 किसानों के खेतों में लगे ट्रांसफार्मरों से ऑयल व उपकरणों को चोरी कर लिया। हालांकि पुलिस ने किसानों की शिकायतों पर चोरी के मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।;
हरिभूमि न्यूज. जींद। खेतों से कृषि उपकरण चोरी करने वाले गिरोह ने किसानों की नींद उडा दी है। किसान कडाके की ठंड के बीच रात को चैन की नींद सोए या रात को जाग कर खेतों की रखवाली करें। साथ ही किसानों को कृषि उपकरणाें की चोरी से आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। ऐसा ही गांव कुचराना व कुचराना खुर्द के किसानों के साथ हुआ जहां 16 किसानों के खेतों में लगे ट्रांसफार्मरों से ऑयल व उपकरणों को चोरी कर लिया। हालांकि पुलिस ने किसानों की शिकायतों पर चोरी के मामले दर्ज कर जांच शुरू कर दी है लेकिन चोरी की वारदातों ने किसानों को भारी परेशानी में डाल दिया है।
गांव कुचराना खुर्द निवासी किसान अनिल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बीती रात चोरों ने उसके खेत में ट्यूबवैल पर लगी लगभग 800 फुट लंबी थ्रीफेस केबल को चोरी कर लिया। इसी प्रकार पडोसी किसान कृष्ण, तेजबीर, सुरेंद्र, राजा, अनिल, बंसी, राजबीर, कृष्ण, पालू, राममेहर की 100-100 फुट केबल को चोरी कर लिया गया। इसी प्रकार राममेहर के खेत में लगे बिजली ट्रांसफार्मर से 170 लीटर ऑयल, बिंद्र के ट्रांसफार्मर से 130 लीटर, संजय के ट्रांसफार्मर से 150 लीटर, पवन, जगजीत, सुखदीप के ट्यूबवैलों से 150-150 मीटर बिजली केबलों को चोरी कर लिया गया। चोरी की घटना का सुबह उस समय पता चला जब किसान खेतों में पहुंचे।
चल रही शीत लहर, रात को तीन डिग्री तापमान
गांव कुचराना खुर्द के किसानों ने कहा कि फसल ग्रोथ कर रही है। कडाके की ठंड पड रही है। रात का तापमान तीन डिग्री पर आ चुका है। खेतों में रात बिताना भी खतरनाक है। तापमान में गिरावट होने के चलते ठंड लगने का खतरा बना रहता है। चोरी की वारदातों ने उन्हें परेशानी में डाल दिया है। रात को वे चैन की नींद नहीं सो पा रहे हैं। खेतों से कृषि उपकरण चोरी होने पर उन्हें आर्थिक नुकसान अलग से भुगतना पड रहा है। उन्होंने मांग की कि पुलिस गिरोह का पता लगा कर उन्हें जल्द गिरफ्तार करे।
एक सप्ताह में 50 से अधिक चोरियां
सर्दी के साथ ही चोरी की वारदातों में भी इजाफा हुआ है। जिला में खेतों से उपकरण चोरी करने वाला गिरोह 50 से अधिक चोरी की वारदातों को अंजाम दे चुका है। अभी तक पुलिस खेतों में हो रही चोरी करने वाले गिरोह को पकड़ने में नाकाम रही है। किसी की बिजली केबल तो किसी के ट्यूबवैल इंजन तो किसी के हांडी व पंखे चोरी हो रहे हैं। जबकि बिजली के ट्रांसफार भी चोर गिरोह से अछूते नही हैं।
अलेवा थाना प्रभारी बीरबल ने बताया कि किसानों की शिकायतों पर चोरी के मामले दर्ज कर लिए गए हैं। किसान वारदातों को देखते हुए ठीकरी पहरे लगाएं और खेतों पर भी नजर रखें। रात को संदिग्ध व्यक्ति खेतों में दिखाई देने पर पुलिस को सूचना दें। पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी।