Ex CM Bhupinder Singh Hooda बोले : भाजपा-जजपा गठबंधन को सत्ता से बेदखल करने के लिए तैयार जनता व कांग्रेस का गठबंधन

  • विफलताओं और भ्रष्टाचार में डूबी बीजेपी-जेजेपी सरकार को हटाकर प्रदेश में बनेगी कांग्रेस की कल्याणकारी सरकार
  • पूर्व विधायक जयतीर्थ दहिया के भाई प्रेम तीर्थ की रस्मक्रिया पर पहुंचें पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा
;

Update: 2023-07-05 16:09 GMT

Sonipat : जनता और कांग्रेस का गठबंधन प्रदेश से बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए पूरी तरह तैयार है। लोग चुनाव का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं ताकि विफलताओं और भ्रष्टाचार में डूबी सरकार को हटाकर कांग्रेस की कल्याणकारी सरकार बनाई जा सके। यह कहना है पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) का। हुड्डा बुधवार को पूर्व विधायक जयतीर्थ दहिया के भाई स्वर्गीय प्रेम तीर्थ की रस्म क्रिया पर पहुंचे थे। 

उन्होंने प्रदेश सरकार की नाकामियों को उजागर करते हुए कहा कि कांग्रेस कार्यकाल के दौरान जो हरियाणा प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश, रोजगार सृजन, कानून व्यवस्था, खुशहाली और विकास में नंबर वन राज्य था, उसे बीजेपी-जेजेपी ने महंगाई, बेरोजगारी, अपराध, नशे और बदहाली में नंबर वन बना दिया है। मौजूदा सरकार ने बिना कोई विकास कार्य किए प्रदेश को 4 लाख करोड़ से ज्यादा के कर्ज में डूबो दिया। सरकार की नीतियों के विरूद्ध आज प्रदेश का हर वर्ग आंदोलनरत है। बार-बार अल्टीमेटम देने के बावजूद सरकार ने क्लर्कों की मांग नहीं मानी। इसलिए उन्हें अनिश्चितकाल हड़ताल शुरू करनी पड़ी। भयंकर महंगाई को देखते हुए क्लर्कों की आमदनी बेहद कम है। इसलिए सरकार को उनके पे स्केल में बढ़ोत्तरी करनी चाहिए। लेकिन चाहे क्लर्कों की मांग हो या तमाम कर्मचारियों द्वारा ओपीएस की मांग की जा रही हो, सरकार सबकी अनदेखी कर रही है।

उन्होंने कर्मचारियों की मांगों का समर्थन किया और कहा कि सरकार को तुरंत उनकी मांग माननी चाहिए। अगर मौजूदा सरकार ऐसा नहीं करती तो कांग्रेस सरकार बनने पर कर्मचारियों की मांगों को पूरा किया जाएगा। बीजेपी-जेजेपी द्वारा शुरू किए गए राजनीतिक कार्यक्रमों के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि चुनाव नजदीक आते देख गठबंधन को जनता की याद आई है। जबकि कांग्रेस लगातार जनता के बीच है। 

यह भी पढ़ें - Karnal : तेंदुए जैसे अज्ञात जानवर के खौफ से ग्रामीणों में दहशत का माहौल

Tags: