Karnal में नामी स्कूल के मालिक और तहसीलदार पर गैंगरेप का आरोप, केस दर्ज
पुलिस (Police) ने महिला कर्मी की शिकायत पर तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। वहीं पुलिस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है और मामले की जांच करने का हवाला दे रही है।;
करनाल। शहर के नामी प्रताप पब्लिक स्कूल के मालिक (School owner) और तहसीलदार पर एक महिला टीचर के साथ गैंगरेप (Gang rape) करने का मामला सामने आया है। महिला थाना पुलिस (Women Police Station) ने शिकायत के आधार पर एक महिला सहित 3 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इसमें स्कूल के मालिक दूसरे करनाल तहसीलदार,स्कूल की प्रिंसिपल भी शामिल है। पुलिस को दी शिकायत में महिला टीचर ने बताया कि वह स्कूल में लाइब्रेरियन के पद पर तैनात थी। स्कूल के मालिक ने उसे प्रमोशन देने के बहाने उसके साथ गलत काम किया और कहा कि वह तहसीलदार को खुश कर दे तो उसे डबल पैसे मिलेंगे। इस तरह दो अरोपितो उसके साथ गलत काम किया। जब उसने उनकी शिकायत करने चाही तो वे उसपे ब्लैकमेलिंग का आरोप लगाने लगे।
ये मामला महिला थाने में महिला की शिकायत पर धारा 376 D, 506, 34, 323 के तहत दर्ज किया गया है। वहीं पुलिस पूरे मामले पर चुप्पी साधे हुए है और मामले की जांच करने का हवाला दे रही है। पीड़ित महिला ने एफआईआर में ये भी लिखवाया है कि स्कूल का मालिक स्टाफ और अन्य की मदद से उसे बार बार धमकी देता था कि वो किसी को इस बारे में ना बताए। वहीं आरोपित स्कूल मालिक ने फोन पर बात करते हुए कहा कि महिला झूठे आरोप लगा रही है,महिला के खिलाफ मैंने ब्लैकमेंलिंग की शिकायत दी है।
वहीं इस मामले में एसपी ने डीएसपी जगदीप दून को मामले की जांच की जिम्मेवारी सौंपी है। एसपी ने कहा कि हर पहलू की जांच की जा रही है। वहीं डीएसपी ने बताया कि पीड़िता ने एसपी को शिकायत दी है। जिसके आधार पर महिला थाने में तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।