आदमपुर अनाज मंडी में किसानों और मजदूरों को 10 रुपये में भरपेट भोजन मिलेगा

हिसार जिले की यह दूसरी कैंटीन है, इससे पूर्व हांसी में भी इस प्रकार की कैंटीन खोली गई थी। आदमपुर में अटल किसान-मजदूर कैंटीन का संचालन प्रयत्न महिला कलस्टर संगठन द्वारा किया जाएगा।;

Update: 2020-10-26 10:23 GMT

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री  दुष्यंत चौटाला (Deputy Chief Minister Dushyant Chautala) ने सोमवार को हिसार जिला की आदमपुर अनाज मंडी (Anaj mandi) के किसान विश्राम गृह में अटल किसान-मजदूर कैंटीन (Atal Kisan Majdoor Canteen) का शुभारंभ किया। यह कैंटीन हरियाणा कृषि विपणन बोर्ड द्वारा शुरू की गई है, जहां किसानों और मजदूरों को मात्र 10 रुपए में भरपेट भोजन (Food) मिलेगा। हिसार जिले की यह दूसरी कैंटीन है, इससे पूर्व हांसी में भी इस प्रकार की कैंटीन खोली गई थी।

आदमपुर में अटल किसान-मजदूर कैंटीन का संचालन प्रयत्न महिला कलस्टर संगठन द्वारा किया जाएगा। संगठन की महिलाओं को 25 रुपये प्रति थाली के हिसाब से अदायगी की जाएगी जिसमें से 10 रुपये ग्राहक को तथा बाकी 15 रुपये सरकार द्वारा दिए जाएंगे।

इस अवसर पर डिप्टी सीएम ने सीसवाल तथा चूली बागडियान की महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा तैयार विभिन्न उत्पादों की प्रदर्शनी का मुआयना किया। यहां आशा महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा सर्फ व साबुन तथा एकता महिला स्वयं सहायता समूह द्वारा अन्य उत्पाद प्रदर्शित किए गए थे। समूह द्वारा मास्क तथा हैंड सैनेटाइजर भी तैयार किए जाते हैं, जिनके बारे में उपमुख्यमंत्री ने विस्तारपूर्वक जानकारी ली। इस अवसर पर राज्यमंत्री अनूप धानक भी उपस्थित थे।

Tags: