उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का हिसार आगमन पर किसानों व वकीलों ने किया विरोध

विरोध के दौरान कोर्ट परिसर में पुलिस और वकीलों की बीच धक्का-मुक्की के भी आरोप लगे। इस पर माहौल गर्माया गया। वकीलों ने सरकार, पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।;

Update: 2021-12-05 13:56 GMT

हिसार : जिला बार एसोसिएशन के कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को विरोध का सामना करना पड़ा। रविवार को दुष्यंत चौटाला का काफिला साउथ बाइपास के विजीलेंस कार्यालय के सामने से गुजरा तो किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने प्रदर्शनकारी किसानों को काफिले से दूर किया। इस दौरान दुष्यंत चौटाला जिला बार एसोसिएशन के स्वागत कार्यक्रम में पहुंचे तो कोर्ट परिसर में धरने पर बैठे वकीलों के एक गुट ने पुलिस पर गैर-जिम्मेदाराना व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। विरोध के दौरान कोर्ट परिसर में पुलिस और वकीलों की बीच धक्का-मुक्की के भी आरोप लगे। इस पर माहौल गर्माया गया। वकीलों ने सरकार, पुलिस व प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के कोर्ट परिसर में आगमन को लेकर कोर्ट परिसर पुलिस छावनी में तब्दील था। पुलिस के साथ रेपिड एक्शन फोर्स की भी तैनाती की गई थी। दुष्यंत का विरोध करने के लिए किसान काले झंडे लेकर सुबह ही कोर्ट परिसर तथा लघु सचिवालय के गेट के सामने पहुंच गए। पुलिस ने उन्हें आगे नहीं जाने दिया। इस पर वे गेट के सामने ही धरना लगाकर बैठे गए। प्रदर्शनकारी किसानों का नेतृत्व किसान सभा के जिला प्रधान शमशेर सिंह नंबरदार ने किया। किसानों के विरोध को देखते दोपहर बाद डिप्टी सीएम का काफिले साउथ बाइपास के रास्ते विजीलेंस कार्यालय के पास स्थित गेट पर पहुंचा। वहां पर 7-8 किसानों काफिले को काले झंडे दिखाकर विरोध जताने लगे। पुलिस ने उन्हें खड़ेदते हुए डिप्टी सीएम काफिले से दूर किया।

विरोध प्रदर्शन कर रहे एडवोकेट विक्रम मित्तल ने कहा कि हमारा धरना देने का कार्यक्रम पहले से तय था। हमारी ऐसा कोई मंशा नहीं थी कि बार एसोसिएशन के कार्यक्रम को प्रभावित किया जाए। सुबह से धरने पर शांतिपूर्ण बैठे है। एक भी सरकार विरोध नारा धरने पर नहीं लगाया, लेकिन पुलिस ने जानबूझ कर धरने पर बैठे वकीलों को विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर किया गया। धरने पर बैठा एक वकील साथी लघु शंका के लिए अंदर जा रहा था तो 4-5 पुलिस कर्मियों ने डंडा लगाकर उसे रोका और उसके साथ गैर-जिम्मेदाराना रवैया अपनाया। आज जो माहौल खराब हुआ है, उसके लिए पूरी तरह से पुलिस जिम्मेवार है। उधर, मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी यह सफाई देते नजर आए कि जिस रास्ते से वकील अंदर जाना चाहता था वह ऊपरी आदेशों के चलते बंद किया था। उन्हें दूसरे रास्ता बताते हुए वहां से जाने की बात कही थी। पुलिस अधिकारी से आदेश की कॉपी मांगी गई तो वे कोई जवाब नहीं दे पाए।इससे पूर्व वकीलों ने धरने के माध्यम से कहा कि जब तक किसान मोर्चा के किसान घर नहीं आ जाते तब तक विरोध जारी रहेगा। धरने की अध्यक्षता एडवोकेट जे एस मल्ही ने की। 

विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया


उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रविवार को जिले की 500 करोड़ रूपये से अधिक की लागत से निर्मित विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं के तहत विभिन्न सडक़ों का निर्माण, तालाबों का सुधारीकरण, भवन निर्माण, गलियों का निर्माण तथा गांव ढंढूर स्थित 16632 एमटी गोदाम एवं कार्यालय का उद्घाटन किया गया है।उप-मुख्यमंत्री ने ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को आवागमन की बेहतर सुविधा मुहैया करवाने के लिए 50 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित विभिन्न 20 सम्पर्क सडक़ों का उद्घाटन किया। इसके अतिरिक्त 271 किलोमीटर लंबाई की 33 अन्य सडक़ों के सुधारीकरण के कार्य का शुभारंभ भी किया गया, जिस पर 206 करोड़ रूपये की धन राशि खर्च की जाएगी। उन्होंने 19 करोड़ रूपये की लागत से तीन भवनों के निर्माण कार्य, ग्रामीण क्षेत्र के लिए 126.12 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित 26 ग्रामीण ज्ञान केन्द्र, 35 आंगनवाड़ी केन्द्र, 10 ग्राम सचिवालय, 47 गलियों का निर्माण तथा 15 विभिन्न विकास कार्यों की मुरम्मत संबंधी कार्यो का उद्घाटन किया।



Tags: