PM Matsya Sampada Yojana : पीएमएमएसवाई योजना के तहत मत्स्य पालन के लिए 28 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं किसान

पीएमएमएसवाई योजना के अंतर्गत निर्धारित परियोजना लागत में सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को 40 प्रतिशत अनुदान तथा महिला एवं अनुसूचित जाति वर्ग के लाभार्थियों को 60 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।;

Update: 2023-02-11 07:00 GMT

हरियाणा मत्स्य पालन विभाग द्वारा जलीय कृषि को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) के अंतर्गत वर्ष 2023-24 के दौरान इच्छुक प्रार्थियों से मत्स्य पालन के लिए 28 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए हैं।

विभाग के एक प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पीएमएमएसवाई के अंतर्गत वर्ष 2023-24 के दौरान इच्छुक किसान पट्टा जमीन में मत्स्य पालन का कार्य करना चाहते है उनके लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। किसान पीएमएमएसवाई स्कीम के तहत मीठे पानी में मछली पालन हेतू तालाब का निर्माण, लवणीय व क्षारीय भूमि में तालाब का निर्माण (खारा पानी) आरएएस यूनिट की स्थापना 2 टन, 8 टन व 20 टन प्रतिदिन उत्पादन क्षमता का फिड मील, बैकयार्ड मिनी आरएएस यूनिट की स्थापना इत्यादि में मछली पालन व यूनिट की स्थापना कर सकता है।

उन्होंने बताया कि पीएमएमएसवाई योजना के अंतर्गत निर्धारित परियोजना लागत में सामान्य वर्ग के लाभार्थियों को 40 प्रतिशत अनुदान तथा महिला एवं अनुसूचित जाति वर्ग के लाभार्थियों को 60 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। इस योजना में अधिक से अधिक लघु एवं सीमान्त मत्स्य पालक कवर किए जाएंगे।

Tags: