31 मई तक बैंक खाते को आधार से लिंक करवाएं किसान, तभी मिलेगा किसान सम्मान निधि योजना का लाभ

अनेक किसान अपने बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं करवा रहे है और न ही बैंक में जाकर ई. के. वाई.सी. करवा रहे हैं, जिस कारण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वी किस्त नहीं डल पा रही है। इसके लिए सरकार द्वारा 31 मई 2022 तक का समय दिया गया है।;

Update: 2022-05-28 04:57 GMT

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग नूह के किसान सम्मान निधि योजना के जिला नोडल अधिकारी डॉ. अजय तोमर ने कहा कि बार-बार आग्रह करने व जागरूक किए जाने के बावजूद अनेक किसान अपने बैंक खाते को आधार से लिंक नहीं करवा रहे है और न ही बैंक में जाकर ई. के. वाई.सी. करवा रहे हैं, जिस कारण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 11वी किस्त नहीं डल पा रही है। इसके लिए सरकार द्वारा 31 मई 2022 तक का समय दिया गया है। इसलिए ऐसे किसानों को तुरंत बैंक में जाकर अपना खाता आधार नंबर से लिंक करवाने के साथ- साथ ई. के. वाईसी भी करवानी चाहिए ताकि उनको किसान सम्मान निधि की किस्त मिलने में कोई परेशानी न हो।

 डॉ. तोमर ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दो हजार रूपये की पेंशन राशि हर चार माह के अंतराल पर दी जाती है। अभी सरकार की ओर से 11वीं किस्त जारी की जाने वाली है। परंतु विभाग के संज्ञान में आया है कि ऐसे अनेक किसान जिन्होंने इस योजना के तहत अपना पंजीकरण करवाया हुआ है, उन्होंने अपना बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक नहीं करवाया हुआ है या उनके संयुक्त खाता है। जबकि ऐसे अनेक किसान जिनका बैंक खाता आधार से लिंक नहीं है अथवा जिनके द्वारा ईकेवाईसी नहीं करवाई गई है, वे किस्त न मिलने के कारण कृषि विभाग के कार्यालयों के चक्कर काटते रहते हैं और बेवजह परेशान रहते हैं। इसलिए ऐसे किसानों को कार्यालय के चक्कर काटने की बजाय ये अपने संबंधित बैंक में जाकर उक्त कार्य करवाएं ताकि किस्त की राशि खाता में आने में कोई दिक्कत न हो। आधार से लिंक न होने वाले खातों में यह राशि आने से रूक सकती है। इसलिए किसानों को तुरंत इस तरफ ध्यान देना चाहिए।

Tags: