गन्ना कटाई की मशीन पर किसानों को मिलेगा अनुदान, यहां करें आवेदन
इन यन्त्रों पर अनुदान के लाभ के लिए एकल किसान/सीएचसी/एफपीओ एग्रीहरियाणा.ओआरजी.इन पर 15 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते है।;
कुरुक्षेत्र : सहायक कृषि अभिंयता कुरुक्षेत्र राजेश वर्मा ने कहा कि कृषि विभाग द्वारा प्रमोशन ऑफ मैकेनाइजेशन इन शुगरकेन कम्पोनेन्ट स्कीम 2021-22 के तहत 4 शुगरकेन लीफ रिमूवर व 4 मिनी शुगरकेन हारवेस्टर 60 प्रतिशत अनुदान पर प्रदान किये जाने है। शुगर केन लीफ रिमूवर के लिए अनुदान राशि 1 लाख 25 हजार रुपए या 60 प्रतिशत जो भी कम हो, मिनी शुगरकेन हारवेस्टर के लिए अनुदान राशि 60 हजार रुपए या 60 प्रतिशत जो भी कम हो, निर्धारित की गई है। इन यन्त्रों पर अनुदान के लाभ के लिए एकल किसान/सीएचसी/एफपीओ एग्रीहरियाणा.ओआरजी.इन पर 15 जनवरी 2022 तक आवेदन कर सकते है।
आवेदक के पास मेरी फसल मेरा ब्यौरा, आधार कार्ड व परिवार पहचान पत्र होना जरूरी है। यदि आवेदन लक्ष्य से अधिक प्राप्त होते है तो उनका चयन ड्रा के माध्यम से अतिरिक्त उपायुक्त की अध्यक्षता में किया जाएगा। चयन किए गए आवेदकों को अनुदान पात्रता प्रमाण पत्र जारी किया जाएगा। भारत सरकार के संस्थान द्वारा टेस्टिंग मशीने ही खरीदी जा सकती है। चयनित आवेदक को कुल कीमत का 1 प्रतिशत बुंकिग राशि के रूप में जमा करवानी होगी।
आवेदक द्वारा मशीन खरीद के उपरान्त खरीद बिल सहायक गन्ना विकास अधिकारी, शाहाबाद के कार्यालय में अन्तिम तिथि 7 फरवरी 2022 तक जमा करवानी होगी। मशीनों के भौतिक सत्यापन उपरांत अनुदान राशि सीधे आवेदक के बैंक खाते में जमा करवाई जाएगी।