नारनौल में भ्रूण लिंग जांच का पर्दाफाश : नवजीवन हॉस्पिटल में आरोपित चिकित्सक व दलाल गिरफ्तार, 40 हजार में हुआ था सौदा
सोमवार सुबह यहां भ्रूण लिंग जांच होने के बाद दादरी व नारनौल स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की।;
हरिभूमि न्यूज : नारनौल
शहर में निजामपुर रोड स्थित नवजीवन हॉस्पिटल में भ्रूण लिंग जांच का मामला सामने आया है। सोमवार सुबह यहां भ्रूण लिंग जांच होने के बाद दादरी व नारनौल स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त रूप से छापेमारी की। पुलिस भी मौके पर ही है। समाचार लिखे जाने तक कागजी कार्रवाई जारी थी।
स्वास्थ्य विभाग नारनौल से डिप्टी सीएमओ डा. हर्ष चौहान ने बताया कि दादरी स्वास्थ्य विभाग ने एक डिकॉय मरीज तैयार किया और बलकेश नामक व्यक्ति से संपर्क किया। बलकेश नारनौल के नवजीवन हॉस्पिटल में स्टाफ नर्स के तौर पर चार साल से कार्यरत है। एक दिन पहले ही रविवार को बलकेश की ओर से दिए गए नंबर पर 40 हजार फोन-पे किया गया। इसके बाद बलकेश से डिकॉय मरीज को सोमवार सुबह हॉस्पिटल में आने को कहा। इसके बाद हॉस्पिटल के एक साइड नारनौल टीम और दूसरी तरफ दादरी टीम ने पहरा दिया।
डा. हर्ष चौहान ने बताया कि भ्रूण लिंग जांच करने का इशारा मिलने ही टीम ने हॉस्पिटल में छापेमारी की। जहां पर महिला चिकित्सक शशी ने 20 हजार की रिकवरी की गई है। दलाल बलकेश को भी पकड़ा गया है। पुलिस अभी आरोपितों ने पूछताछ कर रही है।