बाल-बाल बचे हुड्डा : पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की गाड़ी नील गाय से टकराई, सीएम खट्टर ने की दीर्घायु की कामना

वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप की विजेता रही स्वीटी बूरा का हिसार के घिराय में स्वागत किया जा रहा है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा उसी स्वागत समारोह में शिरकत करने जा रहे थे। गांव मतलौडा के पास हादसा हो गया;

Update: 2023-04-09 08:15 GMT

हिसार के घिराय गांव में बॉक्सर स्वीटी बूरा के सम्मान समारोह में शामिल होने जा रहे हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की गाड़ी का एक्सीडेंट हो गया। हादसे में उनकी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और वे बाल-बाल बच गए है। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा से टेलीफोन पर बात कर उनका कुशलक्षेम पूछा। 

जानकारी के अनुसार, गांव मतलौडा के पास गाड़ी के सामने नील गाय आने से हादसा हो गया, टक्कर इतनी तेज हुई कि गाड़ी के एयरबैग भी खुल गए। हादसे में पूर्व हुड्डा बाल-बाल बच गए, इसके बाद बाद उन्हें दूसरी गाड़ी से भेजा गया। काफिले में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

बता दें कि वर्ल्ड महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप की विजेता रही स्वीटी बूरा का हिसार के घिराय में स्वागत किया जा रहा है। पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा उसी स्वागत समारोह में शिरकत करने जा रहे थे। गांव मतलौडा के पास हादसा हो गया। गाड़ी में पूर्व मुख्यमंत्री के अलावा पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश, पूर्व विधायक नरेश सेलवाल के अलावा वरिष्ठ नेता धर्मवीर गोयत भी थे। 


हादसे से बाल -बाल बचने के बाद हुड्डा भ्रामरी देवी मंदिर बनभौरी में मत्था टेकने गए, बनभौरी से लौटने वक्त उन्होंने मतलौडा गांव में ग्रामीणों को संबोधित किया। बाद में विजेता खिलाड़ी स्वीटी बूरा के सम्मान समारोह में शामिल होने के लिए घिराय के लिए रवाना हो गए।


Tags: