हरियाणा पुलिस कांस्टेबल पेपर लीक मामले में चार और आरोपी गिरफ्तार, हुए कई खुलासे
इन आरोपियों ने भी रमेश से आंसर-की प्राप्त की थी। मामले में अब तक कुल 21 युवक गिरफ्तार किए जा चुके हैं लेकिन जम्मू कश्मीर से आंसर-की देने वाला आरोपी अभी तक पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सका है।;
हरिभूमि न्यूज. कैथल
हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ( Hssc) द्वारा 7 व 8 अगस्त को आयोजित हरियाणा पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में सीआईए-2 पुलिस कैथल ने चार और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें बलजीत सिंह निवासी कुंबा खेडा जिला हिसार, अमन निवासी कापड़ो जिला हिसार, नरेश निवासी सोंगरी तथा सुशील निवासी कुचराना कलां शामिल हैं। उक्त आरोपियों ने रमेश से आंसर-की प्राप्त की थी। चारों आरोपी न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिए गए। पुलिस द्वारा उक्त मामले में अब तक कुल 21 आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। कैथल के एसपी ने बताया कि उक्त मामले में गिरफ्तार किए गए आरोपी नजीर अहमद खांडे निवासी फरता बल पामेर जिला पुलवामा श्रीनगर को अदालत में पेश कर दिया गया। जिसका मुख्यारोपी की गिरफ्तारी सहित व्यापक पूछताछ के लिए 5 दिन का रिमांड हासिल किया गया है। बता दें कि आरोपी नजीर की राजकुमार के साथ जान पहचान थी जिसने मध्यस्था करते हुए राजकुमार को पेपर उपलब्ध करवाने वाले अन्य आरोपी के साथ मुलाकात करवाई थी। राजकुमार काे भी 10 दिन के रिमांड पर लिया हुआ है।
यह पेपर जम्मु कश्मीर से हिसार तक लाने के लिए खांडा-खेड़ी निवासी राजकुमार को 20 लाख रुपये मिले थे। बाद में यह पेपर आगे और लोगों तक पहुंच गया। गौरतलब है कि पेपर लीक मामले में अब तक कैथल में 17 और करनाल में 7 आरोपी पकड़े गए हैं। कैथल में 12 और करनाल में 7 आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। कैथल के एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि हिसार के खांडा-खेड़ी निवासी राजकुमार ने 20 लाख रुपये में जम्मू-कश्मीर से पेपर लेकर हिसार निवासी नरेंद्र के पास पहुंचाया था। इसके लिए नरेंद्र से करोड़ रुपये की डील तय की हुई थी। नरेंद्र ने ही इस पेपर को बालाजी डिफेंस एकेडमी के संचालक रमेश को दिया था। नरेंद्र व रमेश ने अपने-अपने संपर्क में 12 से 18 लाख रुपये तक में सप्लाई की।
पुलिस रमेश से आंसर-की हासिल करने वाले एक-एक आरोपी को गिरफ्तार कर रही है। हालांकि मामले की भनक लगते ही अधिकतर आरोपी अपने-अपने घरों से फरार होते हुए मोबाइल भी बंद कर लिए थे लेकिन इसके बावजूद कैथल के एसपी लोकेंद्र सिंह के नेतृत्व और सीआईए टीम की सूझबूझ से इन आरोपियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम निरंतर दबिश दे रही हैं। मामले में संलिप्त किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।
अभी तक नहीं आया मुख्य आरोपी काबू
हालांकि कैथल पुलिस के हाथ जम्मू कश्मीर तक पहुंच गए हैं तथा पुलिस ने वहां से आरोपी राजकुमार को आंसर-की दिलाने के लिए अहम भूमिका निभाने वाले कर्मचारी को भी गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन जम्मू कश्मीर से आंसर-की देने वाला आरोपी अभी तक पुलिस गिरफ्त में नहीं आ सका है।