एटीएम कार्ड के साथ फेरबदल कर 25 हजार रुपये किए साफ, मामला दर्ज

हरियाणा राज्य के रोहतक जिेले के शहर महम के बहलबा निवासी युवक के एटीएम कार्ड के साथ फेरबदल या अन्य किसी तरीके से धोखा धड़ी कर 25 हजार रुपये खाते से निकाल लिए गए। युवक ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।;

Update: 2021-01-14 01:27 GMT

हरियाणा राज्य के रोहतक जिेले के शहर महम के बहलबा निवासी युवक के एटीएम कार्ड के साथ फेरबदल या अन्य किसी तरीके से धोखा धड़ी कर 25 हजार रुपये खाते से निकाल लिए गए। युवक ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।

शिकायत में रणधीर ने बताया कि उसका क्रांति चौक पर स्थित एक बैंक में खाता है। वह एटीएम से 7 जनवरी को रुपये निकलवाने के लिए गया था। उसने जरूरत के अनुसर 25 हजार रुपये निकाल लिए। इसी दौरान किसी अनजान युवक ने उसका एटीएम उससे लिया था।

आरोप है कि उस युवक ने धोखे से या तो एटीएम की अदला बदली की या अन्य किसी तरीके से धोखा धड़ी की। उसके घर जाने के बाद उसके खाते से 25 हजार रुपये निकालने का मैसेज आया। जबकि एटीएम उसके पास था। पुलिस ने युवक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है।

Tags: