गन्नौर बार एसोसिएशन के प्रधान बने गौरव त्यागी व उप प्रधान जगबीर अत्री
निर्वाचन अधिकारी संजय पंचाल ने बताया कि बार एसोसिएशन के प्रधान पद के चुनाव में गौरव त्यागी ने 96 वोट व दूसरे स्थान पर रहे पूर्व प्रधान अरुण पहल ने 84 वोट हासिल किए गौरव त्यागी ने 12 वोट से जीत हासिल की।;
गन्नौर। गन्नौर बार एसोसिएशन का चुनाव शुक्रवार को शांतिपूर्वक संपन्न हुआ चुनाव में गौरव त्यागी प्रधान चुने गए , उप प्रधान जगबीर अत्री, सचिव जितेंद्र डांगी , जॉइंट सचिव बिजेंदर पहल व कोषाध्यक्ष योगेश कुमार को चुना गया । गन्नौर बार के चुनाव में 180 मतदाताओं ने मतदान किया ।
निर्वाचन अधिकारी संजय पंचाल ने बताया कि बार एसोसिएशन के प्रधान पद के चुनाव में गौरव त्यागी ने 96 वोट व दूसरे स्थान पर रहे पूर्व प्रधान अरुण पहल ने 84 वोट हासिल किए गौरव त्यागी ने 12 वोट से जीत हासिल की। उपप्रधान पद में विजेता रहे जगबीर अत्री ने 93 वोट अशोक सैनी ने 87 वोट प्राप्त किए, जगबीर अत्री ने 6 वोट से जीत हासिल की। विजेता रहे सचिव जितेंद्र डांगी ने 112 वोट व अंकित ने 67 वोट प्राप्त की । सह सचिव विजेंद्र पहल को पहले ही निर्विरोध चुना गया था । कोषाध्यक्ष के लिए विजेता रहे योगेश ने 93 व राजीव ने 87 वोट हासिल किए । बार एसोसिएशन में चुने गए प्रधान व अन्य पदाधिकारियों को बार एसोसिएशन के सदस्यों ने बधाई दी।
नवनियुक्त प्रधान गौरव त्यागी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे बार एसोसिएशन के विकास के लिए बेहतर कार्य करेंगे और वकीलों की समस्याओं का समाधान करवाने का प्रयास करेंगे । निर्वाचन अधिकारी संजय पांचाल ने शांतिपूर्वक मतदान के लिए वकीलों का आभार व्यक्त किया ।