फाटक खुलते ही आई रेल : कार को 500 मीटर तक घसीट ले गई मालगाड़ी, पति की मौत, पत्नी की हालत गंभीर
गांव टेहरी जिला करनाल निवासी बलिंद्र ( 35 ) और उसकी पत्नी सुनीता शुक्रवार दोपहर बाद गाड़ी में नरवाना से हिसार की तरफ जा रहे थे। सुनीता को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।;
हरिभूमि न्यूज : जींद
नरवाना के हिसार रोड रेलवे फाटक पर मालगाड़ी से कार की भिडंत हो गई। जिसमें कार सवार व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे अग्रोहा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। फिलहाल रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।
गांव टेहरी जिला करनाल निवासी बलिंद्र ( 35 ) और उसकी पत्नी सुनीता शुक्रवार दोपहर बाद गाडी में नरवाना से हिसार की तरफ जा रहे थे। जब वे हिसार रोड रेलवे फाटक को पार कर रहे थे तो उसी दौरान भठिंडा की तरफ से दिल्ली की तरफ जा रही मालगाड़ी से कार की टक्कर हो गई। जिसमें बलिंद्र की मौके पर ही मौत हो गई और उसकी पत्नी सुनीता गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे अग्रोहा मैडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। घटना के दौरान कार के साथ रोडवेज बस तथा ट्रक भी था जो हादसे से बाल-बाल बच गए। बताया जाता है कि जिस समय हादसा हुआ उस दौरान एक रेलगाड़ी दिल्ली से भठिंडा की तरफ जा रही थी, जबकि मालगाड़ी भठिंडा से दिल्ली की तरफ जा रही थी। भठिंडा की तरफ जा रही रेलगाड़ी के निकलते ही फाटक खुल गई, बलिंद्र ने गाड़ी को आगे बढ़ा दिया, उसी दौरान मालगाड़ी आ गई और कार से टक्कर हो गई। मालगाड़ी कार को लगभग 500 मीटर तक घसीटती हुई ले गई। फिलहाल रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है।