26 अप्रैल को शादी : रिश्तेदारी में कार्ड बांटने गया दूल्हा लापता, कार मिली पुलिस चौकी में
गांव पुरखास का मनदीप (29) गोहाना क्षेत्र में गांव रुखी के निकट से लापता हो गया। परिजनों ने तलाश की तो उसकी आल्टो कार बरोदा थाना के अंतर्गत भैंसवान खुर्द पुलिस चौकी में इम्पाउंड हुई मिली।;
हरिभूमि न्यूज. गोहाना ( सोनीपत)
गन्नौर में गांव पुरखास का मनदीप (29) गोहाना क्षेत्र में गांव रुखी के निकट से लापता हो गया। उसकी 26 अप्रैल को शादी है और वह कार्ड बांटने के लिए आया था। परिजनों ने मनदीप की तलाश की तो उसकी आल्टो कार बरोदा थाना के अंतर्गत भैंसवान खुर्द पुलिस चौकी में इम्पाउंड हुई मिली। मामा रामजीवन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
गांव सिरसाढ़ के रामजीवन ने बताया कि उसके भांजे गांव पुरखास के मनदीप की शादी 26 अप्रैल को गांव कथूरा में होनी है। मनदीप अपनी शादी के कार्ड बांटने के लिए 20 अप्रैल को आल्टो कार लेकर घर से निकला था। उसने अपने जानकारों को कार्ड दिए। वह गांव रुखी में अपने परिचित को कार्ड देने गया था। वह गांव रुखी के निकट रोहतक-गोहाना हाईवे के किनारे खड़ा होकर किसी का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान पुलिस की गाड़ी आई और मनदीप लापता हो गया। रामजीवन भांजे की तलाश करते हुए भैंसवान खुर्द पुलिस चौकी पहुंचे। वहां पता चला कि 21 अप्रैल को मनदीप की कार को इम्पाउंड किया गया था। पुलिस कर्मचारियों ने बताया कि युवक कार छोड़ कर फरार हो गया था। मनदीप घर नहीं पहुंचा और न ही उसका सुराग लगा। मनदीप का मोबाइल बंद आ रहा है। रामजीवन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके मनदीप की तलाश शुरू कर दी है।