गुरुद्वारों के मैनेजर को बनाया इंस्ट्रक्टर : एचएसजीएमसी ने कर्मचारियों को हटाने की अटकलों के बीच दिया प्रमोशन
गुरुद्वारा नीम साहब व मंजी साहब के मैनेजर रुपिंदर औलख को हरियाणा सिख मैनेजमेंट कमेटी के हेड ऑफिस कुरुक्षेत्र में इंस्ट्रक्टर के पद पर पदोन्नत किया गया है। वे अब गुरुद्वारा छठी पातशाही के हेड ऑफिस में प्रदेश भर का काम देखेंगे।;
हरिभूमि न्यूज कैथल । एचएसजीएमसी के वजूद में आने के बाद अटकलें लगाई जा रही थी कि नई कमेटी एसजीपीसी द्वारा गुरुद्वारों में लगाए गए कर्मचारियों को हटा सकती है। लेकिन शुक्रवार को गुरुद्वारा नीम साहब व मंजी साहब के मैनेजर रुपिंदर औलख को हरियाणा सिख मैनेजमेंट कमेटी के हेड ऑफिस कुरुक्षेत्र में इंस्ट्रक्टर के पद पर पदोन्नत किया गया है। वे अब गुरुद्वारा छठी पातशाही के हेड ऑफिस में प्रदेश भर का काम देखेंगे। शुक्रवार को गुरुद्वारा मंजी साहब में आयोजित कार्यक्रम में एचएसजीएमसी के पदाधिकारियों व विभिन्न संस्थाओं ने उन्हें सरोपा भेंट कर विदाई दी।
दरबार साहब में आयोजित पाठ के बाद रुपिंदर औलख को सुखमणि साहिब सेवा सोसाइटी, गुरु नानक रसोई, गुरु तेग बहादुर हाई स्कूल, गुरु मत प्रचार सेवा समिति के सदस्यों ने उन्हें सरोपा व शाल भेंट कर सम्मानित किया। एचएसजीएमसी के कैथल प्रभारी अंग्रेज गौराया ने कहा कि रुपिंदर ने कैथल में एक दशक से अधिक काम करते हुए शहर के दोनों गुरुद्वारों की सेवा की है। वे अब हरियाणा कमेटी के हेड ऑफिस कुरुक्षेत्र में इंस्ट्रक्टर के तौर पर प्रदेश के सभी गुरुद्वारों का काम देखेंगे। उनकी योग्यता को देखते हुए ही हरियाणा सिख गुरुद्वारा मैनेजमेंट कमेटी के प्रधान महंत करमजीत सिंह ने उन्हें प्रमोशन दी है। प्रदेश के गुरुद्वारों की भी वे इसी प्रकार सेवा और संभाल जारी रखेंगे। रुपिंदर औलख ने कहा कि वह अपनी नई जिम्मेदारी को भी उसी ईमानदारी से निभाएंगे।