Gurugram: प्रेमिका के पति प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, मुख्य आरोपी हुआ गिरफ्तार

गुरुग्राम के पालम विहार थाना क्षेत्र के सेक्टर-22 में प्रेमिका के पति प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए मुख्य आरोपी 25 हजार का ईनामी बबलू खान को गिरफ्तार कर लिया।;

Update: 2023-01-11 01:30 GMT

गुरुग्राम के पालम विहार थाना क्षेत्र के सेक्टर-22 में प्रेमिका के पति प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या करने के मुख्य आरोपी बबलू खान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पर पुलिस ने 25 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया हुआ था। आरोपी पर पहले भी पॉक्सो एक्ट व गैंगरेप सहित अन्य मामलों में 6 केस दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी से वारदात के प्रयोग देशी कट्टा, गाड़ी के कागजात व 239 ग्राम गोल्ड बरामद कर अदालत में पेश कर सात दिन के रिमांड पर लिया है।

पालम विहार क्षेत्र में 29/30 अक्टूबर की रात को अंडर कंस्ट्रक्शन बिल्डिंग साइट में सोते समय प्रॉपर्टी डीलर धर्मेश यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने बारीकी से छानबीन शुरू की तो सामने आया कि धर्मेश की हत्या उसी की पत्नी नीतू ने सुपारी देकर कराई थी। नीतू ने अपने यहां एक नौकरानी को काम पर रखा था। उसी ने नीतू की मुलाकात संभल के रहने वाले बबलू खान नाम के युवक से करवाई। कुछ मुलाकातों के बाद दोनों के बीच अफेयर शुरू हो गया। इसके बाद नीतू और बबलू खान ने प्रॉपर्टी डीलर धर्मेश की करोड़ों की संपत्ति को हड़पने व शादी करने की नीयत से हत्या की साजिश रच डाली। नीतू व बबलू खान ने शॉर्प शूटर मोहम्मद्दीन के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया था। वारदात में प्रयोग किया गया हथियार (देशी कट्टा) बबलू खान के एक अन्य साथी ने उपलब्ध कराया था। शॉर्प शूटर मोहम्मद्दीन भी बबलू के ही गांव का रहने वाला है। पति की हत्या के लिए नीतू ने प्रेमी को 32 लाख रुपये का सोना दिया था।

एसीपी क्राइम का कहना

एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने बताया कि पालम विहार क्राइम ब्रांच के प्रभारी इंस्पेक्टर जोगद्रिं की टीम ने हत्या करने वाली मास्टरमाइंड आरोपी नीतू व मोहम्मद्दीन (उम्र 42 वर्ष) को वारदात के एक सप्ताह के दरमियान गिरफ्तार कर लिया था। मामले का मुख्य आरोपी 26 वर्षीय बबलू खान पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा था। जिसे अब पालम विहार क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। बबलू खान को अदालत में पेश कर सात दिन के रिमांड पर लिया गया है। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने के प्रयोग की गई कार के कागजात, 1 देशी कट्टा व 239 ग्राम गोल्ड आरोपी की निशानदेही पर बरामद किया है।



Tags: