Gurugram : मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से 8 लाख की ठगी

मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से आठ लाख रुपए की ठगी की गई। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।;

Update: 2023-10-11 15:39 GMT

Gurugram : पटौदी थाना एरिया में मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाने के नाम पर युवक से आठ लाख रुपए की ठगी की गई। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

गांव नानूकला की धनपती ने कहा कि उनका दामाद रामबीर फौज में है। वहीं उसका दोस्त रविंद्र भी फौज में है। रविंद्र ने रामबीर को कहा कि उनका भतीजा वीरेंद्र मर्चेंट नेवी में नौकरी दिलाता है। इसके लिए उसने वीरेंद्र का मोबाइल नंबर रामबीर को दिया। रामबीर ने अपने साले महेश को नौकरी पर लगवाने के लिए वीरेंद्र से बात की। वीरेंद्र ने नौकरी लगवाने की ऐवज में 8 लाख रुपए मांगे और पहली पोस्टिंग सिंगापुर में होना बताया। वहीं 40 से 45 हजार रुपए प्रति माह का वेतन भी बताया, जिसके बाद रामबीर ने 4 लाख रुपए वीरेंद्र के बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद वीरेंद्र ने अपने साथी ईश्वर से महेश की मुलाकात कराई। वीरेंद्र के कहने पर महेश ने बकाया चार लाख रुपए ईश्वर को दे दिए। इसके बाद महेश को ईरान भेज दिया, जहां आठ महीने तक महेश को परिजनों से बात तक नहीं करने दी। आठ महीने बाद जब महेश ईरान से वापस आया तो उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता लगा। इस पर महेश ने ईश्वर से बात की और उससे मिलने के लिए रेवाड़ी चला गया, जहां उसने रुपए वापस मांगे। रेवाड़ी जाने के बाद से महेश वापस घर नहीं आया। बाद में उन्हें पता लगा कि आरोपियों ने महेश को किसी झूठे केस में फंसा दिया है। उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें - Fatehabad : नहला पीएचसी की खस्ता हालत छत से देर रात गिरा मलबा, बाल-बाल बची महिला स्टाफ नर्स

Tags: