हरियाणा : शादी से 4 दिन पहले दूल्हा दो बच्चों की मां के साथ फरार
युवक की दो दिसंबर को शादी होनी थी, लेकिन इससे पहले ही वह एक महिला को लेकर फरार हो गया जो दो बच्चों की मां है। परिवार युवक की शादी की तैयारियों में लगा हुआ था।;
हरियाणा में एक दूल्हा बनने वाला युवक अपनी शादी से पहले दो बच्चों की मां के साथ फरार हो गया। मामला अंबाला जिले का है। युवक की दो दिसंबर को शादी होनी थी, लेकिन इससे पहले ही वह एक महिला को लेकर फरार हो गया जो दो बच्चों की मां है। परिवार युवक की शादी की तैयारियों में लगा हुआ था। परिजनों ने शहजादपुर थाने में शिकायत दी है जिसके बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और दोनों की तलाश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार अंबाला के शहजादपुर थाने में आने वाले गांव कोड़वा खुर्द निवासी 24 वर्षीय शशि कुमार की 2 दिसंबर को शादी होनी थी, लेकिन रविवार की शाम को शशि कुमार मोटरसाइकिल पर घर से भाग गया। शशि कुमार के पिता रामकरण के अनुसार उनके बेटे को पड़ोस में रहने वाली महिला लेकर भागी है, जिसके पहले से दो बच्चे हैं। दोनों के फाेन भी बंद आ रहे हैं। शहजादपुर थाना प्रभारी बीरभान ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है और दोनों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस उनकी कॉल डिटेल भी निकलवा रही है।