Haryana CET 2022 : मनोहर सुविधा पर परीक्षार्थी और अभिभावक, बोले- थैंक्स सीएम साहब

बसों की बुकिंग के दौरान कुछ परेशानी जरूर हुई, परंतु उसके बाद सेंटरों तक पहुंचने में पूरी सुविधा मिली। रोडवेज जीएम रवीश हुड्डा सुबह करीब 3 बजे ही व्यवस्था की कमान संभालने के लिए खुद बस स्टैंड पहुंच गए, वहीं आरटीए सचिव गजेंद्र कुमार के निर्देश पर एमवीओ द्वारका प्रसाद और उनकी टीम ने भी मोर्चा संभाल लिया था।;

Update: 2022-11-05 06:43 GMT

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी

पहली बार प्रदेश सरकार की ओर से परीक्षार्थियों को सेंटरों पर पहुंचाने की सराहनीय व्यवस्था की गई है। बसों की बुकिंग के दौरान कुछ परेशानी जरूर हुई, परंतु उसके बाद सेंटरों तक पहुंचने में पूरी सुविधा मिली। यह कहना था शनिवार सुबह दूर-दराज से आए परीक्षार्थियों और उनके अभिभावकों का, जो सुविधाजनक तरीके से बस स्टैंड पहुंचने के बाद सेंटरों तक आसानी से पहुंच गए।

अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए प्रदेश सरकार के निर्देश डीसी अशोक कुमार गर्ग ने तीन दिन पहले ही एक्सरसाइज शुरू करा दी थी। रोडवेज विभाग और आरटीए अधिकारियों को व्यापक तैयारी के लिए विशेष निर्देश दिए गए थे। रोडवेज जीएम रवीश हुड्डा सुबह करीब 3 बजे ही व्यवस्था की कमान संभालने के लिए खुद बस स्टैंड पहुंच गए, वहीं आरटीए सचिव गजेंद्र कुमार के निर्देश पर एमवीओ द्वारका प्रसाद और उनकी टीम ने भी मोर्चा संभाल लिया था। आरटीए अधिकारियों की ओर से प्राइवेट स्कूलों की बसों को परीक्षार्थियों के लिए लगाया गया था।


जीएम रवीश हुड्डा ने बताया कि शनिवार को प्रात:कालीन सत्र के लिए 98 रोडवेज बसें व सांयकालीन सत्र की परीक्षा के लिए 94 बसें जिला फरीदाबाद, पलवल, गुरुग्राम, सोनीपत व भिवानी के लिए रवाना हुई हैं। अन्य जिलों से आने वाले परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बस स्टैंड से जिला के परीक्षा केंद्रों तक 29 शटल सर्विस चलाई गई हैं। एडमिट कार्ड के आधार पर निशुल्क बस सेवा परीक्षा केंद्रों तक मुहैया कराने पर परीक्षार्थियों व अभिभावकों ने सरकार का व जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है। एमवीओ द्वारका प्रसाद ने बताया कि उन्हें कहीं भी परीक्षार्थियों के वाहनों का इंतजार करने की सूचना मिली, वहीं से उन्हें सेंटरों तक पहुंचाने का तुरंत इंतजाम किया गया।

डीसी अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि जिला में 33 परीक्षा केंद्र दो दिवसीय संयुक्त पात्रता परीक्षा की चार शिफ्ट के लिए बनाए गए हैं। नकल रहित, व्यवस्थित ढंग से परीक्षा संपन्न कराने में प्रशासन अपना दायित्व पूरी निष्ठा से निभा रहा है।

Tags: