हरियाणा सरकार ने पीके दास को फिर साैंपा बिजली विभाग, नवदीप विर्क बने परिवहन विभाग के प्रधान सचिव

आईएएस पीके दास को वितायुक्तत के साथ- साथ एक बार फिर बिजली विभाग सौंपा गया है। वित्तायुक्त बनने से पहले पीके दास के पास बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग ही था।;

Update: 2022-01-14 08:39 GMT

हरियाणा सरकार ने एक आईएएस और एक आईपीएस के ट्रांसफर और नियुक्ति केे आदेश जारी किए हैं। आदेशानुसार आईएएस पीके दास को वितायुक्तत के साथ- साथ एक बार फिर बिजली विभाग सौंपा गया है। वित्तायुक्त बनने से पहले पीके दास के पास बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग ही था। वहीं आईएएस एसएन राय से ऊर्जा व नवीन अक्षय ऊर्जा विभाग वापस ले लिए हैं। 

वहीं आईपीएस नवदीप विर्क को परिवहन विभाग का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है। कला रामचंद्रन की परिवहन विभाग से छुट्टी कर दी गई है। बता दें कि आईपीएस शत्रुजीत कपूर के डीजी विजिलेंस बनने पर रामचंद्रन को परिवहन की जिम्मेदारी मिली थी। 

Tags: