Haryana Government ने 'राज्य शिक्षक पुरस्कार-2020' के लिए आवेदन करने की तिथि बढ़ाई

पहले यह तिथि 2 नवंबर 2020 निर्धारित की गई थी। अब हरियाणा सरकार ने ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 नवंबर 2020 करने का निर्णय लिया है।;

Update: 2020-11-11 10:27 GMT

हरियाणा सरकार (Haryana Government) ने 'राज्य शिक्षक पुरस्कार-2020' के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 15 नवंबर 2020 करने का निर्णय लिया है, पहले यह तिथि 2 नवंबर 2020 निर्धारित की गई थी।

हरियाणा के स्कूल शिक्षा विभाग के एक प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पात्र शिक्षकों को आवेदन करने के लिए विभाग की वैबसाइट schooleducationharyana.gov.in पर लॉग-इन करके 'ऑनलाइन एप्लीकेशन' शीर्षक के अंतर्गत दर्शाए गए 'स्टेट अवार्ड-2020' नामक लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद, विभाग द्वारा जारी की गई अवार्ड-पॉलिसी का विश्लेषण करके निर्धारित मापदंडों को अपनाते हुए तथा आवेदन में मांगी गई सभी जानकारियां देते हुए शिक्षक को वांछित दस्तावेज अपलोड करने होंगे।

उन्होंने बताया कि हरियाणा के सरकारी स्कूलों में सेवारत अध्यापक अब 15 नवंबर 2020 तक 'राज्य शिक्षक पुरस्कार-2020' के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

Tags: